एक्सप्लोरर
बोल्ड लिप्स कलर से सबको घायल कर देती हैं चित्रांगदा सिंह, लिपस्टिक के शेड्स आपको बना देंगे दीवाना
चित्रांगदा सिंह
1/8

‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’, ‘देसी ब्वॉयज’, ‘ये साली जिन्दगी’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरने वाली चित्रांगदा सिंह बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. शानदार एक्टिंग स्किल के साथ उनकी खूबसूरती उन्हें एक परफेक्ट अभिनेत्री बनाती हैं. हालांकि इस इंडस्ट्री में उतनी जगह नहीं मिल पाई जिसकी वो हकदार है. चित्रांगदा की गहरी आंखें, तीखे नैन नख्श उनकी खूबसूरती चार चांद लगाते हैं. इसके साथ ही वो अपने लुक पर भी खास ध्यान देतीं हैं. स्टाइलिश ड्रेसिस, लेटेस्ट ज्वैलरी, शूज़ और हैंडबैग से लेकर मेकअप चित्रांगदा किसी चीज़ में कोई कमी नहीं छोड़ती. लेकिन इन सब में एक बात जो उनको सबसे अलग बनाती है वो उनका बोल्ड लिप लव. दरअसल अपनी खूबसूरती को इनहांस करने के लिए चित्रांगदा अपने होंठों पर अक्सर डार्क और बोल्ड लिपस्टिक का इस्तेमाल करतीं है. शायद ये बात आपने नोटिस नहीं की होगी. चलिए हम आपको दिखाते हैं चित्रागंदा की बोल्ड कलर की लिपस्टिक का प्यार उनके रूप को किस तरह निखार देता है.
2/8

चित्रांगदा का डार्क लिपस्टिक कलर उनकों औरों से अलगकरता हैं. देखिए उनकी ये फोटो जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही हैं.
Published at : 05 Aug 2021 12:11 PM (IST)
Tags :
Chitrangada Singhऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























