एक्सप्लोरर
31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में मिलेगी एंटरटेनमेंट की तगड़ी डोज, री-रिलीज होंगी एक या दो नहीं 7 फिल्म
7 Films Re-Release: 31 अक्टूबर 2025 को देशभर के थिएटरों में सात सुपरहिट फिल्मों की री-रिलीज़ होगी, जो दर्शकों को पुराने दिनों का थिएटर एक्सपीरियंस दोबारा जीने का मौका देगी.
शाहरुख़ खान के 60वें जन्मदिन पर शुरू हो रहा है शाहरुख़ खान फिल्म फेस्टिवल, जिसमें मैं हूं ना, ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, दिल से, देवदास, कभी हां कभी ना और जवान जैसी सात ब्लॉकबस्टर फिल्मों की री-रिलीज़ होगी. देशभर के 75 थिएटर्स में यह जश्न मनाया जाएगा, जिसमें प्रभास की बाहुबली: द एपिक भी नए अंदाज़ में शामिल होगी.
1/7

शाहरुख़ खान के 60वें जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस के लिए एक खास तोहफा लाया जा रहा है, शाहरुख़ खान फिल्म फेस्टिवल. इस फेस्टिवल में दर्शक शाहरुख़ की सात आइकॉनिक फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर देख सकेंगे. देश के कई शहरों के 75 थिएटर्स में मैं हूं ना, ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, दिल से, देवदास, कभी हां कभी ना और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दोबारा रिलीज होंगी. साथ ही प्रभास की बाहुबली: द एपिक को भी दोनों भागों को मिलाकर नए अंदाज़ में पेश किया जाएगा. यह फेस्टिवल शाहरुख़ के जन्मदिन को फैंस के लिए एक यादगार फिल्मी सेलिब्रेशन बना देगा.
2/7

पिछले कुछ समय में फिल्मों की री-रिलीज़ का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. पहले जहां पुरानी फिल्मों को सिर्फ टीवी या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर देखकर सटिस्फैक्शन करना पड़ता था, वहीं अब फिल्ममेकर और डिस्ट्रीब्यूटर इन्हें थिएटर में दोबारा रिलीज़ कर रहे हैं, ताकि दर्शक उन यादगार पलों को फिर से महसूस कर सकें. यह उन मूवी लवर्स के लिए एक गोल्डन मौका होता है जिन्होंने इन फिल्मों को पहली बार रिलीज़ के दौरान नहीं देखा था, या जो अपने पसंदीदा सितारों को बड़े पर्दे पर दोबारा देखने की इच्छा रखते हैं.
Published at : 28 Oct 2025 03:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























