एक्सप्लोरर
Chandrayaan-3: करीना से लेकर अभिषेक तक, अंतरिक्ष में टिकी सबकी नजरें! 'चंदा मामा' के घर जाने वाले चंद्रयान 3 पर क्या बोले अमिताभ बच्चन
Bollywood Celebs On Chandrayaan 3: पूरा देश आज गर्व से सराबोर है. चंद्रयान 3 से भारत आज एक बड़ा इतिहास जो रचने जा रहा है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी इस खबर से बेहद एक्साइटेड हैं.
चंद्रयान 3 को लेकर बॉलीवुड की एक्साइटमेंट नहीं है किसी से कम
1/6

देश को दुनिया भर में आज बहुत बड़ा गौरव प्राप्त होने वाला है. चंद्रयान 3 के लैंडिग के साथ ही इतिहास में भारत का नाम हमेशा के लिए दर्ज हो जाएगा. इस एतिहासिक पल के साक्षी बनने के लिए पूरा देश उत्साहित है.
2/6

वहीं बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स भी इस खास दिन को अपने परिवार के साथ बिताते हुए चंद्रयान 3 लैंडिक के साक्षी बनना चाहते हैं.
3/6

ऐसे में तमाम बॉलीवुड सितारों ने इसरो को धन्यवाद देते हुए इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
4/6

करीना कपूर खान ने तो अपने परिवार के साथ मिल कर आज शाम को टीवी देखने का प्लान बनाया है. ताकि लाइव इस क्षण को मेहसूस कर सके और अपने बच्चे तैमूर और जेह को भी इसका साक्षी बना सकें. करीना ने कहा हैै- 'भारतीय होने के नाते हमारे लिए ये एक बहुत बड़ी बात है. हमें गर्व है.'
5/6

अभिषेक बच्चन ने भी चंद्रयान 3 की लैंडिग से पहले कहा है कि वह इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा- हमें गर्व हैं कि हम भारतीय हैं और ये पल हमें जीने का मौका मिला है.
6/6

वहीं अमिताभ बच्चन ने भी अपने चंद्रयान 3 की लैंडिंग के लिए कुछ लिखा है. बिग बी ने केबीसी शो के स्पेशल एपिसोड में चंद्रयान 3 को लेकर कहा- 'कल शाम को जब चांद निकलेगा ना, तो उस चांद की मिट्टी पर हमारे देश के कदमों की छाप होगी, कल हमारा चंद्रयान 3 अपने माम के घर यानी चंदा मामा के घर पहुंचेगा.'
Published at : 23 Aug 2023 02:25 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























