एक्सप्लोरर
Bollywood Moon Mission Film: मिशन मंगल से रॉकेट्री तक, मून मिशन पर बन चुकी हैं ये फिल्में
साल 1963 में आई 'कलाई आरसी' पहली इंडियन स्पेस फिल्म है. इसके बाद अंतरिक्ष मिशन और स्पेस पर कई फिल्में बनीं हैं, जिनसे आज हम आपको रू-ब-रू करवाएंगे.
बॉलीवुड स्पेस मिशन फिल्म
1/7

बॉलीवुड में हर विषय पर फिल्में बनीं हैं.. फिर चाहें वो रोमांस, एक्शन, कॉमेडी, स्पोर्ट्स या देशभक्ति से जुड़ी हों. इसी क्रम में एक साइंस और स्पेस से जुड़ी फिल्में भी हैं, जिन्हें देखना दर्शक काफी पसंद करते हैं. कम ही लोग जानते होंगे कि साल 1963 में आई कलाई आरसी भारत की सबसे पहली स्पेस साइंस पर आधारित फिल्म है, जिसमें स्पेस ट्रैवलिंग और एलियंस को दिखाया गया है. इसके बाद कई फिल्में बॉलीवुड में रिलीज हुईं, जिनसे आज हम आपको रूबरू करवाते हैं..
2/7

साल 1967 में आई फिल्म 'चांद पर चढ़ाई' (Chand Par Chadayee) एक साइंस फिक्शन फिल्म थी. यह ब्लैक ऐंड वाइट फिल्म चांद पर लैंडिग की कहानी कहती है, जिसमें ऐस्ट्रोनॉट की भूमिका में दारा सिंह नजर आए थे.
3/7

हाल ही में 1 जुलाई को आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' रिलीज हुई थी. यह इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर नाम्बी नारायणन की बायोपिक है. स्पेस साइंस पर बेस्ड इस फिल्म में आर माधवन की एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी.
4/7

साल 2019 में आई फिल्म 'मिशन मंगल' (Mission Mangal) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान यानी 'इसरो' के वैज्ञानिकों के द्वारा भारत के पहले मार्स ऑर्बिटर मिशन के सफल परीक्षण की कहानी दिखाती है. फिल्म में अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और कीर्ति कुल्हारी ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
5/7

विक्रांत मैसी और श्वेता त्रिपाठी स्टारर 'कार्गो' (Cargo) में साल 2027 का समय दिखाया गया था, जब इंसान चांद मंगल से आगे बृहस्पति तक पहुंच जाएगा. इस फिल्म में मरे हुए इंसान को लाने मनुष्य जैसे राक्षस आते हैं. फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था.
6/7

फिल्म 'टिक टिक टिक' (Tik Tik Tik) की कहानी एक स्पेस ऑपरेशन पर आधारित है, जिसमें इसरो के वैज्ञानिकों को पता चलता है कि एक एस्टेरोइड तेज गति से पृथ्वी की ओर आ रहा है, जो चेन्नई में गिरेगा.
7/7

स्पेसशिप और एलियन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म 'कोई मिल गया' (Koi Mil Gaya) साल 2003 में आई थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे.
Published at : 16 Nov 2022 05:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट

























