एक्सप्लोरर
पढ़ाई में जीरो मगर यूट्यूब से कमाई कर बने करोड़पति, जानें- कैरी मिनाटी की नेटवर्थ
ये यूट्यूबर पढ़ाई के मामले में बिल्कुल फिसड्डी रहा लेकिन फिर यूट्यूब के जरिए इन्होने नेम, फेम और खूब धन दौलत कमा डाली. आज ये आलीशान लाइफ स्टाइल मेंटेन करते हैं. चलिए जानते हैं ये कौन हैं?
कई लोगों के पास अब इंटरनेट की बदौलत एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां वे घर बैठे लाखों लोगों के सामने अपना स्किल शोकेस कर सकते हैं. हाल के कुछ सालों में यूट्यूब के जरिए कई लोग फेमस हुए हैं कई तो अब यूट्यूबर बन करोड़ों में कमाई कर रहे हैं. आज हम बात करेंगे एक ऐसs यूट्यूबर की जो सेलेब्स जैसी लाइफ जीते हैं.
1/10

ये कोई और नहीं बल्कि कैरी मिनाटी हैं. कैरी मिनाटी का असली नाम अजय नागर है. 10 साल की उम्र में अपना करियर शुरू करने वाले इस यूट्यूबर ने काफी अलग अंदाज से यूट्यूब पर कंटेंटे पेश किया और देखते ही देखते वे बेहद पॉपुलर हो गए.
2/10

गेमिंग और यूट्यूब एंजॉय करने वाले हर शख्स के फेवरेट हैं अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी. उनकी मजेदार स्क्रीनप्ले और डिस फिल्मों ने उन्हें पहचान बनाने में मदद की है. आज कैरी मिनाटी देश के सबसे पॉपुलर YouTubers में से एक बन चुके हैं. लेकिन इसके चलते वे पढ़ाई के मामले में पीछे रह गए.
Published at : 08 May 2024 09:54 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























