एक्सप्लोरर
इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए Tripti Dimri को करना पड़ा था स्ट्रगल, लंबे समय तक किया था काम के लिए इंतजार
Tripti Dimri: तृप्ति डिमरी 'बुलबुल', ‘कला’ और ‘लैला मजनू’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने एक पुराने इंटरव्यू में आउटसाइडर होने और ऑडिशन के दौरान रिजेक्शन से संभलने को लेकर बात की थी.
तृप्ति डिमरी को करना पड़ा काफी स्ट्रग्ल
1/8

साल 2020 में जूम कॉल पर गल्फ न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान तृप्ति ने कहा था, "एक एक्टर होने के लिए, आपको धैर्य रखना होगा. वरना बस अपना बैग पैक करो और घर जाओ. ” (इंस्टाग्राम/ tripti_dimri)
2/8

डिमरी की फैमिली का बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा है. वे एक आउटसाइडर हैं. उन्होंने 2017 में 'पोस्टर बॉयज़' के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उसके एक साल बाद 'लैला मजनू' की थी. (इंस्टाग्राम/ tripti_dimri)
Published at : 02 Jan 2023 01:35 PM (IST)
Tags :
Tripti Dimriऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























