एक्सप्लोरर
शराब की लत थी इन बड़े स्टार्स को, एक ने तो 16 साल की उम्र में ही शुरू कर दिया था नशा
कई बॉलीवुड सितारे जैसे बॉबी देओल, पूजा भट्ट और अमिताभ बच्चन ने शराब की लत छोड़कर अपनी जिंदगी को नई राह दी. इन कलाकारों ने साबित किया कि बुरी आदत को पीछे छोड़ा जा सकता है.
बॉलीवुड की चमक-धमक भरी दुनिया के पीछे कई बार सितारों की जिंदगी की सच्चाई छिपी होती है. कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने सफलता और शोहरत के बीच शराब जैसी लत को अपनी जिंदगी में जगह दी, लेकिन फिर समझदारी और हिम्मत के साथ उसे छोड़कर नई शुरुआत की. इन स्टार्स ने न सिर्फ अपनी आदतें बदलीं बल्कि अपने करियर, रिश्तों और सेहत को भी फिर से संवार लिया.
1/7

बॉबी देओल, जिन्होंने हाल के सालों में अपनी दमदार वापसी की है, कभी शराब की लत में बुरी तरह फंस गए थे. उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि शराब की वजह से उनका ध्यान भटकने लगा था और रिश्तों में भी खटास आने लगी थी. लेकिन उन्होंने हिम्मत जुटाई और शराब को हमेशा के लिए छोड़ दिया. बॉबी ने कहा था कि मैंने शराब छोड़ दी है और इससे मेरी जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आया है.
2/7

महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने खुद यह खुलासा किया था कि उन्हें 16 साल की उम्र में शराब की लत लग गई थी. उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह उन्हें यूजुअल लगा, लेकिन धीरे-धीरे वह इसके जाल में फंसती चली गईं. बिग बॉस ओटीटी 2 के दौरान पूजा ने कहा था कि वे अब 2016 से शराब को हाथ नहीं लगातीं.
Published at : 27 Oct 2025 08:33 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























