एक्सप्लोरर
Anushka Sharma Affairs: विराट से पहले अनुष्का का इन स्टार्स से भी रहा अफेयर, कई नाम चौंका देंगे!
Anushka Sharma Affairs: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी खासी फेमस है. दोनों की पिक्चर्स सोशल मीडिाय पर छाई रहती हैं, लेकिन विराट से पहले भी अनुष्का के कई अफेयर रहे हैं.
विराट कोहली केपहले अनुष्का शर्मा का इन स्टार्स क साथ रह चुका है अफेयर
1/7

कपल्स गोल्स सेट करने वाले विराट और अनुष्का एक दूसरे पर जान छिड़कते हैं. अनुष्का शर्मा एक सक्सेफुल एक्ट्रेस, बिजनेसवुमन और आंत्रप्रेन्योर हैं. हालांंकि बहुत कम लोग जानते हैं कि विराट कोहली के पहले भी उनका कई लोगों के साथ नाम जुड़ा है. जिनमें एक्टर्स और क्रिकेटर्स के नाम भी शामिल हैं.
2/7

करियर के शुरुआती दिनों में अनुष्का शर्मा मॉडल जोहेब यूसुफ को डेट करती थीं. दोनों की मुलाकात बेंगलुरु में हुई थी और दोनों मुंबई में साथ आए थे. अनुष्का को फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' में ब्रेक मिला था. कहा जाता है कि जब जोहेब को इंडस्ट्री में कोई ऑफर नहीं मिला तो वो बेंगलुरु लौट गए और इसके बाद दोनों का रिश्ता खत्म हो गया.
Published at : 01 May 2023 10:50 AM (IST)
और देखें

























