एक्सप्लोरर
Bappi Lahiri Death Anniversary: सोने के दीवाने थे बप्पी लहरी, 'सोने' की आदत ही बन गई थी 'डिस्को' किंग की मौत की वजह
Bappi Lahiri Death Anniversary: म्यूजिक जगत में बप्पी लहरी को 'डिस्कों किंग' कहा जाता था. 80-90 के दशक में उन्होंने कई सुपरहिट गानें दिए थे. लेकिन इस दिग्गज कंपोजर की मौत सोने की वजह से हो गई
सोने की आदत ने ले दी थी बप्पी लहरी की जान
1/8

बप्पी लहरी म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम थे. उन्होंने ही डिस्को म्यूजिक का बीलवुड में आगाज किया था. लेकिन सबसे प्यारे बप्पी दा ने 15 फरवरी 2022 को हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.
2/8

बप्पी लहरी का जन्म पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में 27 नवंबर 1952 को हुआ था. 80-90 के दशक में बप्पी लहरी का बॉलीवुड में खूब डंका बजता था. वे ऐसे कंपोजर के तौर पर फेमस हो गए थे जिनकी धुनों का हर कोई दीवाना हो गया था और उनके गानों पर हर उम्र को लोग खूब थिरकते थे.
Published at : 15 Feb 2024 02:09 PM (IST)
और देखें























