एक्सप्लोरर
किन्नर का रोल निभाकर बॉलीवुड पर छा गए थे ये सितारे, एक तो आज बन गया है सुपरस्टार
Actors Who Played Transgender Role: आज हम आपको उन एक्टर्स से मिलवा रहे हैं. जिन्होंने पर्दे पर किन्नर का रोल निभाकर ना सिर्फ एक्टिंग का लोहा मनवाया बल्कि हीरो से ज्यादा दर्शकों का प्यार भी पाया.
बॉलीवुड में सितारे अपनी फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. हर एक्टर की ये कोशिश रहती है कि वो दर्शकों को कुछ नया करके दिखाए. इसी कड़ी में कुछ एक्टर्स ने पर्दे पर किन्नर बनने का फैसला लिया और इस किरदार को बखूबी निभाया भी. उनकी एक्टिंग ने लोगों का दिल तो जीता ही साथ ही कुछ इस रोल के जरिए अपनी पहचान बनाने में भी कामयाब रहे. देखिए कौन है लिस्ट में शामिल.....
1/6

रवि किशन – इस लिस्ट का पहला नाम भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके रवि किशन का है. जिन्होंने फिल्म ‘रज्जो’ में किन्नर का रोल निभाया था. इस फिल्म में एक्टर के रोल को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था और उनका करियर को भी अलग पहचान मिली थी.
2/6

प्रशांत नारायणन – इमरान हाशमी की फिल्म ‘मर्डर 2’ में प्रशांत नारायणन एक साइको ट्रांसजेंडर बने थे. उनका रोल इतना खूंखार था कि हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए थे. इस रोल ने प्रशांत के करियर को सफलता की उंचाई पर पहुंचा दिया था.
Published at : 07 Mar 2024 06:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
साउथ सिनेमा

























