एक्सप्लोरर
Bollywood Villains: मिस्टर इंडिया के मोगैंबो से अग्निपथ के कांचा तक, अपनी खलनायकी से पर्दे पर आग लगा चुके हैं ये स्टार्स
बॉलीवुड फिल्मों की सफलता के लिए अक्सर श्रेय हीरो को ही दिया जाता है, लेकिन विलेन का भी फिल्म में अहम रोल होता है.
बॉलीवुड विलेन
1/7

बॉलीवुड में जब भी फिल्मों की सफलता की बात होती है तो अक्सर हीरो हीरोइन का ही जिक्र होता है. हालांकि फिल्मों में हीरो के साथ साथ विलेन का भी अहम रोल होता है. कई फिल्में तो ऐसी रह हैं जिनके हीरो को भले ही लोग भुला चुके हों लेकिन विलेन का किरदार दर्शकों के जहन में आज भी ताजा हैं. चलिए जानते हैं उन कलाकारों की खलनायकी के बारे में..
2/7

'तेरा क्या होगा कालिया', 'ये हाथ हमको दे दे ठाकुर' और 'कितने आदमी थे' जैसे गब्बर के मशहूर डायलॉग आज भी अमर हैं. गब्बर का किरदार अमजद खान ने निभाया था.
Published at : 13 Sep 2022 07:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























