एक्सप्लोरर
54 करोड़ के जेवर और 16 लग्जरी गाड़ियां...अरबों की संपत्ति के मालिक हैं अमिताभ-जया, राज्यसभा नामांकन में हुआ खुलासा
Bachchan Family Net Worth: बच्चन परिवार की गिनती बी-टाउन के सबसे अमीर परिवारों में होती है. वहीं हाल ही में इस फैमिली की संपत्ति का खुलासा हुआ है. जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि अमिताभ बच्चन की पत्नी और दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन समाजवादी पार्टी की सदस्य हैं. जिनको पांचवीं बार पार्टी ने राज्यसभा भेजने के लिए अपना उम्मीदवार चुना है. वहीं जया बच्चन ने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया. जिसमें बच्चन परिवार की पूरी संपत्ति का खुलासा हुआ है. इसके आंकड़े सुन आपके पैरों तले से जमीन खिसक जाएगी.
1/6

इस हल्फनामे के अनुसार इस वक्त जया बच्चन के खाते में 10 करोड़ 11 लाख 33 हजार 172 रुपए जमा है, तो वही अमिताभ बच्चन के खाते में 1 अरब 20 करोड़ 45 लाख 62 हजार 83 रुपए जमा है.
2/6

गहनों की बात करें तो सालों से हिंदी सिनेमा में दर्शकों का मनोरंजन कर रही जया बच्चन के पास 40.97 करोड़ के हीरे और सोने के गहने है. बिग बी के पास भी 54.77 करोड़ के जेवर हैं.
3/6

हल्फनामे के अनुसार जया के पास एक गाड़ी है. जिसकी कीमत 9.82 लाख रुपए है. अमिताभ बच्चन के एक या दो नहीं बल्कि 16 लग्जरी गाड़ियां है. एक्टर के गैराज में 2 मर्सिडीज और एक रेंज रोवर भी शामिल है.
4/6

जया बच्चन की राजनीति के अलावा फिल्मों और ब्रांड्स प्रमोशन से मोटी कमाई करती हैं. नेटवर्थ साल 2023 में 1 करोड़ 63 लाख 56 हजार 1 सौ 90 रुपये थी और अमिताभ बच्चन की 2 अरब, 73 करोड़, 74 लाख 96 हजार 590 रुपए थी.
5/6

इसके अलावा बिग बी के मुंबई में दो आलीशान बंगले और विदेशों में भी घर है. इसके अलावा हाल ही में उन्होंने अयोध्या में भी जमीन खरीदी है.
6/6

बता दें कि इस चुनावी हल्फनामे के अनुसार जया बच्चन और अमिताभ बच्चन की संयुक्त संपत्ति 1578 करोड़ रुपए है.
Published at : 15 Feb 2024 05:47 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट























