एक्सप्लोरर
400 रुपए थी पहली सैलरी, आज 3190 करोड़ के मालिक हैं बिग बी, जानें किसे बनाया वारिस
Amitabh Bachchan Net Worth: सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 82 साल के हो जाएंगे. उन्होंने अपनी जिंदगी के 55 साल बॉलीवुड को दिए हैं और अपने शानदार करियर में खूब शोहरत और दौलत कमाई है.
अमिताभ बच्चन ने साल 1969 की फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनको फिल्म इंडस्ट्री में 55 साल हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया.
1/9

अमिताभ बच्चन के पास आज खूब शोहरत और बेशुमार दौलत है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड के 'शहंशाह' कहलाने वाले अमिताभ बच्चन ने ये सब हासिल करने के लिए कभी बहुत स्ट्रगल झेला है.
2/9

अमिताभ बच्चन आज अपनी फिल्मों के लिए करोड़ों की रकम वसूलते हैं. लेकिन एक दौर में उन्होंने छोटी-मोटी नौकरी करके अपना गुजारा किया है. जब उन्होंने पहली नौकरी की तो उनकी सैलरी महज 400 रुपए थी.
3/9

बिग बी ने एक बार खुद अपने स्ट्रगल के दिनों के बारें में खुलकर बात की थी. अपने रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया था कि करियर के शुरुआती दिनों में वे कोलकाता में थे जहां वे 8 लोगों के साथ एक छोटे से कमरे में रहते थे. तब उन्हें एक जॉब मिली जिससे वे हर महीने 400 रुपए कमाते थे.
4/9

फिर एक वक्त ऐसा आया कि अमिताभ बच्चन की किसम्त पलट गई और उन्हें बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला. पहली सैलरी 400 रुपए हासिल करने वाले एक्टर ने जब पहली फिल्म की तो उसके लिए उन्हें 5 हजार रुपए फीस दी गई थी.
5/9

लेकिन ज्यादा वक्त नहीं गुजरा और अमिताभ बच्चन ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली. उन्होंने एक के बाद एक हिट फिल्में दीं और आज उम्र के इस पड़ाव में भी फिल्मों के लिए करोड़ों की फीस वसूलते हैं. उन्होंने अपनी इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के लिए भी 20 करोड़ रुपए की मोटी रकम चार्ज की थी.
6/9

अपने 55 साल के करियर में फिल्मों, बिजनेस और ब्रांड एंडोर्समेंट्स से अमिताभ बच्चन ने करोड़ों की प्रॉपर्टी बनाई है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी की नेटवर्थ 3190 करोड़ रुपए है.
7/9

अब करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक एक्टर को लेकर फैंस के दिल में ये सवाल भी आता है कि उनके बाद उनकी इस प्रॉपर्टी का वारिस कौन होगा. तो बता दें कि बिग बी ने अपनी जिंदगी में ही इस बात का फैसला भी कर दिया है.
8/9

अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से शादी की थी. दोनों के दो बच्चे, अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन है. ऐसे में लोगों को लगता है कि बिग बी की सारी दौलत उनके बेटे अभिषेक बच्चन को विरासत में मिलेगी. लेकिन ऐसा नहीं है.
9/9

एक शो के दौरान बिग बी ने कहा था उनके पास जो भी जायदाद है वो उनके दोनों बच्चों में बराबर बांटी जाएगी. उन्होंने कहा था- 'जब हम नहीं रहेंगे तो जो कुछ भी थोड़ा बहुत हमारे पास है वो हमारी संतान का है. हमारा एक बेटा और एक बेटी है. दोनों में बराबर-बराबर बंटेगा.'
Published at : 09 Oct 2024 07:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























