एक्सप्लोरर
20 करोड़ का नीलम-डायमंड नेकलेस पहन होप गाला के इवेंट में शामिल हुईं आलिया भट्ट, वाइन गाउन में लगीं गजब की खूबसूरत
Alia Bhatt Hope Gala Look: आलिया भट्ट हाल ही में अपने पहले चैरेटी प्रोग्राम को होस्ट करने लंदन पहुंची थीं. इस दौरान कई हस्तियों ने शिरकत की. लेकिन आलिया का लुक लाइमलाइट में आ गया.
सलाम बॉम्बे फाउंडेशन की पहल 'होप गाला' के इवेंट में आलिया भट्ट करोड़ों की जूलरी पहन शामिल हुई थीं, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इसके अलावा उनके आउटफिट्स भी काफी चर्चा में रहे.
1/8

होप गाला के इवेंट से आलिया भट्ट के दो लुक सामने आए. पहले आलिया को वाइन कलर के गाउन में देखा गया तो वहीं बाद में वे आईवरी साड़ी पहने नजर आईं.
2/8

वाइन कलर के स्ट्रैपी गाउन के साथ डायमंड-नीलम नेकलेस और मैचिंग रिंग पहने एक्ट्रेस बेहद हसीन लग रही थीं. अपने लुक को उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ कंपलीट किया था.
Published at : 30 Mar 2024 10:38 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























