एक्सप्लोरर
पर्दे पर इन हसीनाओं ने माफिया क्वीन बनकर भी जीता दिल, Alia Bhatt से लेकर Shraddha Kapoor तक का नाम है लिस्ट में शामिल
Actress Played Mafia Queen Roles: बॉलीवुड में किरदारों को सिल्वर स्क्रीन पर जिंदा करने का अपना एक अंदाज है और गैंगस्टर इस लिस्ट में शामिल हैं. कई एक्ट्रेसेस ने निडर होकर गैंगस्टरों का रोल निभाया है.
पर्दे पर इन हसीनाओं ने माफिया क्वीन बनकर भी जीता दिल
1/7

आलिया भट्ट ने बायोपिक 'गंगूबाई काठियावाड़' में शानदार परफॉर्मेंस दी है. कमाठीपुरा की फेमस माफिया रानी गंगूबाई का किरदार निभाकर आलिया कैरेक्टर में गहराई लेकर आईं. उनका कैरेक्टर इतना बेहतरीन था कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. हुसैन जैदी की किताब "माफिया क्वीन" से इंस्पायरड यह फिल्म गंगूबाई की एक पीड़िता से शोषण के खिलाफ एक शक्तिशाली ताकत बनने के सफर को दिखाती है.
2/7

ईशा तलवार ने 'सास बहू और फ्लेमिंगो' सीरीज में अपनी सास के साथ नशीली दवाओं का गिरोह चलाने वाली उग्र बहू बिजली के किरदार से दर्शकों को हैरान कर दिया. इस अनोखे किरदार ने ईशा को चुनौती दी, क्योंकि बिजली न सिर्फ ड्रग माफिया का हिस्सा है बल्कि LGBTQ समुदाय को भी लीड करती है.
Published at : 13 Sep 2023 05:49 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























