एक्सप्लोरर
पिता बनाना चाहते थे IAS बन गया एक्टर, आज कॉमेडी से ही नहीं विलेन बन कर भी दिल जीत रहा ये अभिनेता
ये एक्टर आज फिल्मों में ही नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी छाया हुआ है. इस अभिनेता ने अपने कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीत लिया है. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्टर
बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने फैमिली के खिलाफ जाकर फिल्मों में अपना करियर बनाया. कई तो ऐसे हैं जिन्होंने मोटी सैलरी की नौकरी छोड़ एक्टिंग को अपना प्रोफेशन बना लिया. आज हम एक ऐसे अभिनेता के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने हमेशा से सपना देखा था कि वे सिल्वर स्क्रीन पर आए. हालांकि उनके पिता ने उनके लिए कुछ और ही सपना देखा था. हालांकि इस एक्टर ने अपने सपने को हकीकत में तब्दील किया और आज वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर अभिनेताओं में से एक हैं.
1/7

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’, ‘ड्रीम गर्ल फ्रेंचाइजी’ और वेब सीरीज ‘टीवीएफ पिचर्स’, ‘पाताल लोक’, ‘मिर्ज़ापुर’ और ‘राणा नायडू’ में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके अभिषेक बनर्जी हैं.
2/7

अभिषेक बनर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (2006) से की थी. इस फिल्म के बाद अभिषेक ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम’ इन मुंबई में कास्टिंग असिस्टेंट के तौर पर काम करना शुरू किया और बाद में वह कास्टिंग डायरेक्टर बन गए. उन्होंने कई फिल्मों के लिए काम किया, जिनमें ‘नॉक आउट’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘गब्बर इज़ बैक’, ‘रॉक ऑन 2’ और ‘ओके जानू’ शामिल हैं.
Published at : 05 Aug 2024 03:05 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























