एक्सप्लोरर
अभिषेक-ऐश्वर्या से करीना-सैफ तक, स्क्रीन पर अपनी केमिस्ट्री का जादू नहीं चला पाई बॉलीवुड की ये पॉपुलर जोड़ियां
Bollywood Couples: इस रिपोर्ट में आज हम बी-टाउन की उन जोड़ियों की बात करने जा रहे हैं. जो रियल लाइफ में कपल होकर भी अपनी केमिस्ट्री से स्क्रीन पर जादू नहीं चला पाए.
बॉलीवुड में कई ऐसी रियल जोड़ियां हैं. जो पर्दे पर भी एक-दूसरे से इश्क लड़ाती हुई नजर आ चुकी हैं. लेकिन जब ये साथ में फिल्म में नजर आई, तो उनकी केमिस्ट्री ने लोगों को कुछ खास इंप्रेस नहीं किया. इस लिस्ट में कई पॉपुलर कपल्स का नाम शामिल है. आप भी डालिए इसपर एक नजर.....
1/7

दिलीप कुमार और सायरा बानो – इस लिस्ट में सबसे पहले बात होगी दिलीप कुमार और सायरा बानो की. जिनकी फेरीटेल लव स्टोरी हर किसी को पसंद आती है. लेकिन जब ये जोड़ी ऑन स्क्रीन नजर आई तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. दोनों की एकसाथ की गई फिल्में गोपी, सगीना, बैराग हिट रहीं. लेकिन ज्वाला, दुनिया, बैराग बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही.
2/7

रितेश देशमुख – जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख बॉलीवुड में फैंस का मोस्ट फेवरेट कपल है. लेकिन जब ये दोनों एकसाथ तुझे मेरी कसम, मस्ती, वेद जैसी फिल्मों में दिखे तो दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाए. इनकी भी कई फिल्में फ्लॉप रही.
3/7

अजय देवगन और काजोल – इस लिस्ट में एक्टर अजय देवगन और उनकी वाइफ काजोल का भी नाम शामिल है. इस जोड़ी ने करीब 9 फिल्मों में काम किया. जिसमें गुंडाराज, दिल क्या करे, राजू चाचा, टूनपुर का सुपरहीरो फ्लॉप रहीं. वहीं इश्क, प्यार तो होना ही था, यू मी और हम, तान्हाजी हिट रहीं थी.
4/7

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना - अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की जोड़ी को भी दर्शकों ने स्क्रीन पर बिल्कुल पसंद नहीं किया. दोनों की जुल्मी और इंटरनेशनल खिलाड़ी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई.
5/7

करीना कपूर और सैफ अली खान - करीना कपूर और सैफ अली खान की जोड़ी पर भी फैंस बेशुमार प्यार लुटाते हैं. करीना और सैफ ने साथ में 5 फिल्में की है.
6/7

जिसमें से एलओसी कारगिल, कुर्बान, एजेंट विनोद, ओमकारा, टशन भी फ्लॉप रहीं. दोनों एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाए.
7/7

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय - अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की जोड़ी का नाम भी इस लिस्ट में हैं. दोनों ने ढाई अक्षर प्रेम के, कुछ ना कहो, उमराव जान, सरकार राज, गुरु और धूम 2 जैसी फिल्मों में काम किया. जिसमें से गुरु और धूम 2 ही हिट रही.
Published at : 12 Apr 2025 05:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























