एक्सप्लोरर
इस सावन ट्राय करें ये खास 8 स्टाइलिशन ब्लाउज डिजाइन, फातिमा सना शेख से लें इंस्पिरेशन
Fatima Sana Shaikh Blouse Design: फातिमा सना शेख से इंस्पायर्ड ये 8 ब्लाउज डिजाइन आपको किसी भी फेस्टिव मौके पर खास बना देंगे. अगर आप भी कुछ हटके ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो बस यही है परफेक्ट लिस्ट.
फातिमा सना शेख इंस्पायर्ड 8 ब्लाउज डिजाइन
1/8

फातिमा सना शेख का वी-नेक ब्लाउज डिजाइन -अगर कुछ सिंपल लेकिन स्टाइलिश ट्राय करना है तो फातिमा का ये प्लेन V-नेक ब्लाउज डिजाइन जरूर ट्राय करें. उन्होंने इसे खुले हेयर स्टाइल और लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ पेयर किया, जिससे लुक और भी ग्लैमरस लग रहा है.
2/8

फातिमा सना शेख का स्क्वेयर-नेक ब्लाउज़ डिजाइन- अगर अपने ब्लाउज कलेक्शन में कुछ ट्रेंडी और ट्रेडिशनल का मिक्स चाहते हैं, तो फातिमा का ये स्क्वेयर-नेक डिजाइन जरूर ट्राय करें. उन्होंने इसे स्लिक हाई पोनीटेल और छोटे सिल्वर स्टड्स के साथ स्टाइल किया, जो लुक को काफी चार्मिंग बना देता है.
Published at : 25 Jul 2025 05:29 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























