एक्सप्लोरर
इस सावन ट्राय करें ये खास 8 स्टाइलिशन ब्लाउज डिजाइन, फातिमा सना शेख से लें इंस्पिरेशन
Fatima Sana Shaikh Blouse Design: फातिमा सना शेख से इंस्पायर्ड ये 8 ब्लाउज डिजाइन आपको किसी भी फेस्टिव मौके पर खास बना देंगे. अगर आप भी कुछ हटके ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो बस यही है परफेक्ट लिस्ट.
फातिमा सना शेख इंस्पायर्ड 8 ब्लाउज डिजाइन
1/8

फातिमा सना शेख का वी-नेक ब्लाउज डिजाइन -अगर कुछ सिंपल लेकिन स्टाइलिश ट्राय करना है तो फातिमा का ये प्लेन V-नेक ब्लाउज डिजाइन जरूर ट्राय करें. उन्होंने इसे खुले हेयर स्टाइल और लॉन्ग ईयररिंग्स के साथ पेयर किया, जिससे लुक और भी ग्लैमरस लग रहा है.
2/8

फातिमा सना शेख का स्क्वेयर-नेक ब्लाउज़ डिजाइन- अगर अपने ब्लाउज कलेक्शन में कुछ ट्रेंडी और ट्रेडिशनल का मिक्स चाहते हैं, तो फातिमा का ये स्क्वेयर-नेक डिजाइन जरूर ट्राय करें. उन्होंने इसे स्लिक हाई पोनीटेल और छोटे सिल्वर स्टड्स के साथ स्टाइल किया, जो लुक को काफी चार्मिंग बना देता है.
3/8

फातिमा सना शेख का स्ट्रैपलेस ब्लाउज डिजाइन- अगर आप कुछ ग्लैमरस ट्राय करना चाहती हैं तो फातिमा का ये स्ट्रैपलेस ब्लाउज डिजाइन बिल्कुल परफेक्ट है. इसे पहनकर साड़ी में आपको मिलेगा एक स्टनिंग और मॉडर्न लुक. फातिमा की तरह इसे स्लिक बन और ड्रॉप ईयररिंग्स के साथ स्टाइल करें और हर नजर आप पर ही टिकी रहेगी.
4/8

फातिमा सना शेख का ब्लाउज़ में डोरी या टाई-अप बैक डिजाइन- अगर आप अपने ट्रेडिशनल लुक में थोड़ा सा स्टाइल और एथनिक टच जोड़ना चाहती हैं, तो डोरी या टाई-अप बैक वाला ब्लाउज डिजाइन एकदम सही ऑप्शन है. ये डिजाइन ना सिर्फ क्लासी लगता है बल्कि पीछे की खूबसूरत डोरी स्टाइल आपके लुक को और भी आकर्षक बना देता है.
5/8

फातिमा सना शेख का ऑफ-शोल्डर ब्लाउज डिजाइन- अगर आप अपने ट्रेडिशनल आउटफिट में थोड़ा वेस्टर्न ट्विस्ट लाना चाहती हैं, तो ऑफ-शोल्डर ब्लाउज डिजाइन जरूर ट्राय करें. ये लुक बहुत ही ट्रेंडी और ग्लैमरस लगता है, खासकर जब आप किसी पार्टी या खास फंक्शन में जा रही हों.
6/8

फातिमा सना शेख का बोट नेक ब्लाउज डिजाइन- अगर आप सिंपल, एलिगेंट और हमेशा ट्रेंडी रहने वाला ब्लाउज डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो बोट नेक ब्लाउज़ एक बेहतरीन ऑप्शन है. ये डिजाइन क्लासी लुक देता है और किसी भी साड़ी या लहंगे के साथ आसानी से मैच हो जाता है.
7/8

फातिमा सना शेख का फुल स्लीव्स ब्लाउज़ डिजाइन- फुल हैंड ब्लाउज डिजाइन हमेशा रॉयल और ग्रेसफुल लगता है. अगर आप साड़ी के साथ एक एलीगेंट और थोड़ी क्लासिक वाइब चाहती हैं, तो ये डिजाइन परफेक्ट है. इसे आप सिंपल जूलरी के साथ पहन सकती हैं.
8/8

फातिमा सना शेख का स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन- अगर साड़ी लुक में थोड़ा मॉडर्न टच और एलिगेंस चाहिए, तो फातिमा का स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन जरूर ट्राय करें. ये डिजाइन आपको देगा एक स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक, जो ट्रेडिशनल के साथ-साथ थोड़ा ग्लैम भी लगेगा.
Published at : 25 Jul 2025 05:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























