एक्सप्लोरर
ये है पहले संडे सबसे ज्यादा कमाने वाली 7 फिल्में, स्त्री 2 ने 'गदर 2' और 'केजीएफ 2' को पछाड़ा
7 Highest Earning Movies On First Sunday: अपने पहले संडे सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों के मामले में 'स्त्री 2' ने 'गदर 2' और 'केजीएफ 2' जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है.
'स्त्री 2' ने 'गदर 2' और 'केजीएफ 2' जैसी फिल्मों को एक खास मामले में भी पछाड़ दिया है. स्त्री 2 का संडे को बॉक्स ऑफिस पर कहर देखने को मिला है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर जमकर नोट छापे थे. जबकि संडे को भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की. अब स्त्री 2 अपने पहले संडे की कमाई के साथ एक खास क्लब में शामिल हो गई. आइए आपको पहले संडे 7 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं, इसमें स्त्री 2 ने भी जगह बना ली है.
1/7

जवान- शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने अपने पहले ही संडे को 71.63 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ कमाई करके बॉक्स ऑफिस हिला दिया था.
2/7

एनिमल- रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज है. रणबीर की ये फिल्म दिसंबर 2023 में रिलजी हुई थी और अपने पहले संडे को इसने 63.46 करोड़ रुपये कमाए थे.
Published at : 19 Aug 2024 04:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























