एक्सप्लोरर
Biggest Remake Flops: जब नकल पड़ी भारी, इन रीमेक हिंदी फिल्मों ने खूब कराई बॉक्स ऑफिस पर किरकिरी
उमराव जान और जंजीर फिल्म (फोटो - सोशल मीडिया)
1/6

Umrao Jaan: 1981 में बनी उमराव जान में रेखा की अदाकारी के खूब चर्चे हुए थे. इस फिल्म का रीमेक 2006 में बना जिसमें ऐश्वर्या राय ने अहम भूमिका निभाई थी और उनके अपोजिट थे अभिषेक बच्चन. लेकिन उमराव जान की रीमेक का जादू नहीं चला. और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म औंधे मुंह गिर पड़ी.
2/6

Aag: राम गोपाल वर्मा ने बड़ा रिस्क लिया था कि उन्होंने शोले का रीमेक बनाने के बारे में सोचा. शोले अपने आप में ही क्लासिक मूवी है. ऐसे में उसके साथ छेड़छाड़ करना वैसे ही रिस्की था. वहीं राम गोपाल वर्मा के लिए ये रिस्क खतरनाक साबित हुआ. फिल्म बहुत बुरी फ्लॉप हुई.
Published at : 12 Sep 2021 09:32 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
विश्व

























