एक्सप्लोरर
मां को पसंद नहीं था 11 साल बड़े Vinod Khanna से बेटी Amrita Singh का रिश्ता, दोनों हो गए थे अलग
विनोद खन्ना, अमृता सिंह
1/5

अमृता उम्र में विनोद खन्ना से 11 साल छोटी थीं लेकिन इसके बावजूद वह उनके प्यार में पागल हो बैठीं. दोनों ने पहली बार फिल्म बंटवारा में साथ काम किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अमृता हैंडसम विनोद खन्ना को देखते ही फिदा हो गईं.
2/5

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में विनोद खन्ना ने अमृता में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन धीरे-धीरे वह उनके प्यार की गिरफ्त में आ गए. मगर उम्र के फासले से भले ही विनोद-अमृता को कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन अमृता की मां रुखसाना सुल्तान ने बेटी के इस रिश्ते को सिरे से खारिज कर दिया.
3/5

अमृता मां की बात टाल नहीं सकीं और उनके पास विनोद खन्ना से रिश्ता तोड़ने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा. दोनों हमेशा-हमेशा के लिए जुदा हो गए. विनोद खन्ना से रिश्ता टूटने के कुछ साल बाद अमृता ने खुद से 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी कर ली.
4/5

दोनों की मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी. सैफ अमृता को देखते ही फिदा हो गए थे.इसके बाद उन्होंने अमृता को अपने साथ डिनर पर चलने के लिए कहा लेकिन अमृता ने सैफ को अपने घर बुला लिया. दोनों ने काफी वक्त साथ में गुजारा.
5/5

कुछ वक्त की डेटिंग के बाद दोनों ने घरवालों को बिना बताये शादी कर ली क्योंकि ये जानते थे कि उम्र के फासले के चलते घरवाले इनके रिश्ते को मंजूरी नहीं देंगे. सैफ-अमृता की शादी 13 साल टिकी और फिर इनका तलाक हो गया.
Published at : 20 Apr 2021 05:39 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट























