एक्सप्लोरर
Akshay Kumar से लेकर Salman Khan तक, अपने से आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ फिल्मों में इश्क फरमा चुके हैं ये अभिनेता
फोटो- सोशल मीडिया
1/7

इसी तरह की जोड़ी रजनीकांत और ऐश्वर्या राय में भी बनी थी. फिल्म रोबोट में दोनों के बीच उम्र में 25 साल का फासला है. हैरानी तो इसलिए होती है कि रजनीकांत ऐश्वर्या राय के ससुर अमिताभ बच्चन के साथ को स्टार रह चुके हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
2/7

शाहरुख खान भी उन्हीं सितारों में से एक हैं. जो अपनी से आधी उम्र की एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण के साथ 3 फिल्में की हैं जबकि दोनों की उम्र में काफी अंतर है. शाहरुख खान 55 साल के तो वहीं दीपिका पादुकोण 35 साल की हैं और उनमें 20 साल का फर्क है. (फोटो - सोशल मीडिया)
3/7

कुछ ऐसा ही अंतर शाहरुख खान और माहिरा खान में भी था. दोनों रईस में नजर आए थे. इनकी उम्र में भी तकरीबन 20 साल का फर्क है. (फोटो - सोशल मीडिया)
4/7

अक्षय कुमार लक्ष्मी बॉम्ब में कियारा आडवाणी के साथ इश्क फरमा चुके हैं. जबकि कियारा अक्षय से उम्र में काफी छोटी हैं. जब दोनों फिल्म में साथ आए तो दोनों की उम्र में तकरीबन 25 साल का अंतर था. (फोटो - सोशल मीडिया)
5/7

केवल कियारा आडवाणी ही नहीं बल्कि अक्षय कुमार भूमि पेडनेकर के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. दोनों पति पत्नी का रोल निभा चुके हैं जबकि दोनों की उम्र में अच्छा खासा अंतर हैं. जहां अक्षय 54 साल के होने वाले हैं तो वहीं भूमि अभी 30 साल की ही हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
6/7

अब सलमान खान के बारे में तो हम क्या ही कहें. फिलहाल जनाब दिशा पाटनी के साथ नजर आने वाले हैं. फिल्म है राधे. इससे पहले दोनों भारत में साथ दिखे थे. सलमान खान जहां 55 साल के हैं तो वहीं दिशा कुल 28 साल की. अब फर्क कितना है ये आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए. (फोटो - सोशल मीडिया)
7/7

दिशा पाटनी ही नहीं बल्कि सलमान तो सई मांजरेकर के साथ भी पर्दे पर इश्क फरमा चुके हैं. जबकि दोनों की उम्र का अंतर जानकर आपका सिर ही चकरा जाएगा. सई जहां कुल 22 साल की हैं तो वहीं सलमान 55 के यानी पूरे 30 साल का अंतर. (फोटो - सोशल मीडिया)
Published at : 05 May 2021 11:33 PM (IST)
और देखें























