एक्सप्लोरर
बेटी ले चुकी हैं गोद लेकिन अब तक नहीं की है शादी, ऐसी है टेलीविज़न की पार्वती यानि Sakshi tanwar की रीयल लाइफ
1/6

इस शो से जुड़ने के बाद साल 2000 में उन्हें एकता कपूर(Ekta Kapoor) के डेली सोप कहानी घर-घर की में काम करने का मौका मिला. इस शो में उनका लीड रोल था और किरदार का नाम था पार्वती. ये शो और ये कैरेक्टर इतने पॉपुलर हुए कि 8 सालों तक लगातार ये सीरियल चलता रहा और साक्षी तंवर(Sakshi Tanwar) देखते ही देखते टेलीविज़न इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गईं.
2/6

साक्षी तंवर 47 साल की हो चुकी हैं लेकिन अब तक उन्होंने शादी नहीं की है. हालांकि 2018 में उन्होंने एक प्यारी सी बेटी को गोद लिया है जिसका नाम है Dityaa Tanwar. जब उन्होंने नन्ही परी को गोद लिया तब वो केवल 9 महीने की थी और आज वो 2 साल की हो चुकी है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
ओटीटी

























