एक्सप्लोरर
5 बार जब Sonam Kapoor ने दिखाया कि कैसे साड़ी के साथ कर सकते हैं एक्सपेरिमेंट
1/5

डबल- प्रिंट- फुल-पिंक स्लीव्स वाले हाई-नेक ब्लाउज़ के साथ सोनम कपूर आहूजा की हैंडब्लॉक प्रिंटेड साड़ी किसी के लिए भी एक बेहतरीन पिक बन सकती है. सोनम की साड़ी पर आदिवासी प्रिंट पैटर्न दिया गया है जो काफी खिल कर आ रहा है.
2/5

अलग आस्तीन के पहने ब्लाउज- फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' (Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga)की स्क्रीनिंग के मौके पर सोनम कपूर (Sonam Kapoor)ने पीले रंग की साड़ी को चुना. सोनम ने एक ही प्रिंट में एक कोर्सेट ब्लाउज के साथ साड़ी को पहना. उनके ब्लाउज में ऑफ-शोल्डर बैलून स्लीव्स थे जो उनके लुक में एक नयापन जोड़ रहे थे.
Published at :
और देखें

























