एक्सप्लोरर
UP By Elections: यूपी उपचुनाव में कांग्रेस देगी सपा को झटका! हरियाणा से मिल गया बड़ा इशारा
UP By Elections: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. सपा के साथ गठबंधन की सूरत अभी तय नहीं है, क्योंकि पार्टी सभी 10 सीटों मेहतन करनी शुरू कर दी है.
UP By Elections: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. सपा के साथ गठबंधन की सूरत अभी तय नहीं है, क्योंकि पार्टी सभी 10 सीटों मेहतन करनी शुरू कर दी है.
1/7

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. समाजवादी पार्टी के साथ कांग्रेस को गठबंधन करना है या नहीं यह अभी तय नहीं है. ऐसे में कांग्रेस सभी 10 सीटों पर मेहनत कर रही है. चुनाव की तारीखें अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन कांग्रेस इन सभी सीटों पर कार्यक्रम और कम से कम एक रैली करवा सकती है.
2/7

लोकसभा चुनाव में गठबंधन करके कांग्रेस और सपा एक साथ मैदान में उतरी थी और उन्हें कामयाबी भी मिली. इसके बाद यह माना जा रहा था कि यह गठबंधन 2027 के विधानसभा चुनाव तक बना रहेगा.
3/7

अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ गठबंधन को आगे ले जाने के लिए तैयार भी थे, लेकिन शर्त रखी थी कि हरियाणा और महाराष्ट्र में उन्हें कुछ सीटें दी जाए. हरियाणा में तो उनकी बात बनी नहीं इसके बाद यह चर्चा चल रही है कि 10 सीटों के उपचुनाव में सपा और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ने वाली है.
4/7

इन कयासों को बोल तब मिला जब कांग्रेस ने दसों सीटों पर प्रभारी और पर्यवेक्षक की टीम के साथ-साथ मीडिया कोऑर्डिनेटर को भी तैनात कर दिए.
5/7

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें तय किया गया की वॉर रूम जिम्मेदारी संभालेगा और हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
6/7

कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक हुई तो यह भी तय किया गया की जल्द ही इन 10 विधानसभा क्षेत्र में पदाधिकारी की टीम भी लगाई जाएगी. लोकसभा चुनाव में जिन बूथ लेवल एजेंट से कम लिया गया था उन्हें फिर से बुलाया जाएगा और वह लोग कांग्रेस की नीतियों को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे.
7/7

भीतर सूत्रों की मान के चले तो हर विधानसभा क्षेत्र पर 10 पदाधिकारी की ड्यूटी भी लगाई जा सकती है. शुरुआती दौर में कम लोगों को भेजा जाएगा और चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद लोगों को बड़ी जिम्मेदारियां के साथ मैदान में उतर जाएगा
Published at : 30 Sep 2024 11:22 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
ओटीटी























