एक्सप्लोरर
Rahul Gandhi ने पंजाब पहुंचकर 'स्वर्ण मंदिर' में टेका मत्था, सिद्धू और चन्नी के साथ जलियांवाला बाग भी पहुंचे - देखें तस्वीरें
राहुल गांधी के साथ सिद्धू और चन्नी
1/8

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार 27 जनवरी को पंजाब के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के उम्मीदवारों के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका. उनके साथ पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे. राहुल पंजाब विधानसभा चुनावों के सिलसिले में यहां पहुंचे.
2/8

राहुल गांधी ने ट्विटर पर कई तस्वीरें साझा की हैं. इसमें वो स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "हरमंदिर साहिब में पंजाब के भविष्य के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ प्रार्थना की." पंजाब में अगले महीने 20 फरवरी को विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग होनी है. इसलिए सभी पार्टियां तैयारियों में जुटी हुई हैं.
3/8

राहुल के साथ सिद्धू और चन्नी का मौजूद होना एक बड़ा राजनीतिक संकेत है. पार्टी ने अभी तक अपने सीएम कैंडिडेट का एलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि सिद्धू और चन्नी में से किसी को पार्टी चेहरा बनाएगी. वैसे अब तक किए गए कई सर्वे में चन्नी का नाम सबसे आगे नजर आ रहा है.
4/8

स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना करने के बाद राहुल गांधी ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ ‘लंगर’ का प्रसाद खाया. पंजाब में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी जालंधर के मीठापुर में एक डिजिटल रैली को संबोधित करने वाले हैं. चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पंजाब की यह उनकी पहली यात्रा है.
5/8

पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 109 उम्मीदवारों की घोषणा की है. आठ सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा अभी बाकी है. शाम को दिल्ली लौटने से पहले राहुल गांधी जालंधर के मीठापुर में ‘‘पंजाब फतह’’ डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे.
6/8

इससे पहले चन्नी, उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा और ओपी सोनी ने राहुल गांधी का अमृतसर हवाई अड्डे पर स्वागत किया. राहुल गांधी ने इसके बाद जालियांवाला बाग का दौरा किया. पार्टी ने भी इस दौरे की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं.
7/8

राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग की विजिटर्स बुक में भी अपना अनुभव साझा किया. इस दौरान पार्टी ने ट्विटर पर मोदी सरकार पर जलियांवाला बाग में किए गए बदलावों पर निशाना साधा. कांग्रेस ने ट्वीट किया, "जलियांवाला बाग हमारा गर्व है और उसमें किसी के बदलाव करने से वो गर्व कम नहीं होगा. राहुल गांधी ने जलियांवाला बाग के वीरों को शीश नवाकर विजिटर्स बुक में अपने भाव अंकित किए."
8/8

निर्वाचन आयोग ने पंजाब समेत पांच चुनावी राज्यों में रैलियों और रोड शो पर लगी रोक को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. कांग्रेस पंजाब में सत्ता बरकरार रखने के लिए प्रयासरत है राज्य में 20 फरवरी को मतदान होना है. इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में हैं और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रही है.
Published at : 27 Jan 2022 05:45 PM (IST)
और देखें























