एक्सप्लोरर
370 पर ऐसा क्या बोल गए सांसद कि सदन में भड़क गए BJP नेता नित्यानंद राय, बोले- ये फैसला देश की…
Nityanand Rai Angry In Lok Sabha Sadan: धारा 370 को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के नेता आगा सैयद रुहल्लाह मेहदी ने बीते रोज 5 अगस्त को कहा कि 5 साल पहले सदन में काला कारनामा किया गया था.
आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी पर सदन में भड़के नित्यानंद राय
1/5

जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाए 5 साल पूरे हो चुके हैं. धारा 370 को लेकर नेशनल कांफ्रेंस से सांसद आगा सैयद रुहल्लाह मेहदी ने बीते रोज 5 अगस्त को कहा कि जिस तरह बाकी सांसदो की खुशकिस्मती है कि वह यहां डिबेट में भाग ले रहे हैं. बाकी सांसदों के अधिकार एक है. वैसा हमारे साथ नहीं है.
2/5

उन्होंने कहा कि हमें यह लग्ज़री नहीं मिल पाती. धारा 370 हटाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि यह मुल्क के लिए ठीक नहीं हुआ था और हमारे लिए भी ठीक नहीं हुआ था. यह जम्मू कश्मीर की आवाम के लिए ठीक नहीं हुआ. मेहदी ने कहा कि 5 साल पहले इस सदन में काला कारनामा किया गया.
Published at : 06 Aug 2024 01:55 PM (IST)
और देखें

























