एक्सप्लोरर
सिद्धार्थ मल्होत्रा या जान्हवी कपूर कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा? जानें किसने कहां से की है पढ़ाई
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर ने अलग-अलग तरह की पढ़ाई और ट्रेनिंग से अपने करियर की नींव रखी. दोनों की कहानियां दिखाती हैं कि शिक्षा और मेहनत से सपनों को हकीकत बनाया जा सकता है.
बॉलीवुड के सितारों की जिंदगी हमेशा चर्चा में रहती है कभी उनकी फिल्मों को लेकर, कभी उनके लाइफस्टाइल को लेकर और कभी उनकी पढ़ाई को लेकर. अक्सर लोग यह जानना चाहते हैं कि उनके पसंदीदा स्टार्स ने पढ़ाई कहां से की और किस तरह से ग्लैमर की दुनिया तक पहुंचे. आज हम बात कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की, जिन्होंने न सिर्फ फिल्मों में अपनी पहचान बनाई बल्कि पढ़ाई और मेहनत से भी प्रेरणा दी.
1/6

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म दिल्ली में हुआ और शुरुआती पढ़ाई उन्होंने डॉन बॉस्को स्कूल और नवल पब्लिक स्कूल से की. स्कूली दिनों में सिद्धार्थ पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी काफी एक्टिव थे. उनकी शख्सियत हमेशा से अलग नजर आती थी.
2/6

आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के शहीद भगत सिंह कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक किया. कॉलेज के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग का शौक चढ़ा और यहीं से उनके करियर की दिशा बदल गई. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग को प्रोफेशनल रूप से अपनाया और इसी के साथ मुंबई का रुख किया.
3/6

मुंबई पहुंचकर उन्होंने करण जौहर की फिल्म "माय नेम इज खान" में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. इसके बाद साल 2012 में फिल्म "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" से बतौर हीरो उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. आज सिद्धार्थ मल्होत्रा इंडस्ट्री के सफल अभिनेताओं में गिने जाते हैं.
4/6

जान्हवी कपूर का जन्म मुंबई में हुआ. उन्होंने अपनी स्कूलिंग देश के नामी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की. स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने ठान लिया था कि उन्हें एक्टिंग में करियर बनाना है.
5/6

इसके बाद जान्हवी ने अमेरिका का रुख किया और वहां ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली. यह वही संस्थान है, जहां से रणबीर कपूर ने भी एक्टिंग सीखी थी. जान्हवी की यह ट्रेनिंग उनके करियर के लिए एक मजबूत नींव साबित हुई.
6/6

साल 2018 में जान्हवी ने फिल्म "धड़क" से बॉलीवुड में डेब्यू किया. धीरे-धीरे उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और एक्टिंग से इंडस्ट्री में जगह बनाई और दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाई.
Published at : 31 Aug 2025 07:04 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड
























