एक्सप्लोरर
Jobs: यहां निकली ओवरमैन और माइनिंग सरदार के 209 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम (WBPDCL) ने ओवरमैन और माइनिंग सरदार के 209 पदों पर भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक शानदार अवसर सामने आया है. पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम (WBPDCL) ने कोयला खदान क्षेत्र में ओवरमैन और माइनिंग सरदार के 209 पदों पर भर्ती की घोषणा की है.
1/6

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर 2025 से शुरू होकर 13 अक्तूबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार निगम की आधिकारिक वेबसाइट wbpdcl.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
2/6

इस बार की भर्ती में कुल 209 पदों को भरा जाना है. इनमें से 65 पद ओवरमैन और 144 पद माइनिंग सरदार के लिए निर्धारित किए गए हैं. निगम का कहना है कि इस भर्ती के जरिए योग्य और प्रशिक्षित युवाओं को कोयला खदान क्षेत्र से जोड़कर काम की गुणवत्ता और सुरक्षा को और बेहतर बनाया जाएगा.
3/6

अब बात करते हैं योग्यता की. ओवरमैन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास डीजीएमएस (DGMS) द्वारा जारी वैध ओवरमैन प्रमाण पत्र होना चाहिए. इसके साथ ही खनन इंजीनियरिंग (Mining Engineering) में डिप्लोमा भी अनिवार्य रखा गया है. वहीं, माइनिंग सरदार पद के लिए भी खनन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा आवश्यक है. इसके अलावा खदानों में कार्य करने के लिए डीजीएमएस से मान्यता प्राप्त वैधानिक प्रमाण पत्र होना जरूरी है.
4/6

जहां तक उम्र सीमा की बात है, तो आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष हो सकती है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट का लाभ दिया जाएगा.
5/6

सैलरी की बात करें तो WBPDCL ने दोनों पदों के लिए आकर्षक वेतनमान तय किया है. ओवरमैन पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 41,000 रुपये का वेतन मिलेगा, जबकि माइनिंग सरदार के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 27,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा. सरकारी नौकरी के साथ इतनी अच्छी सैलरी युवाओं के लिए इस अवसर को और भी खास बनाती है.
6/6

अब जानते हैं आवेदन प्रक्रिया. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सबसे पहले WBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
Published at : 18 Sep 2025 09:54 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























