एक्सप्लोरर
ट्रैवलिंग के शौक को बनाया करियर, नौकरी छोड़ वरुण बन गए Vlogger, अब इंटरनेट पर मचा रहे धमाल
घूमने के शौकीन वरुण वागीश ने अपने जुनून को करियर बना लिया. कम बजट में घूमना, कई देशों की यात्रा और कमाल की फैन फॉलोइंग के साथ वह लाखों दिलों की धड़कन बन चुके हैं.
घूमने का शौक हर किसी को होता है. लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में मानों कई लोग सब कुछ भूल जाते हैं और अपने कामों में लगे रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने घूमने के शौक को जुनून में बदला और आज उनके लाखों चाहने वाले हैं. ये व्यक्ति कई देशों की यात्रा कर चुका है. हम बात कर रहे हैं ट्रैवल व्लॉगर वरुण वागीश की.
1/5

वरुण वागीश ने अपने जूनून के चलते अपनी सालों पुरानी जॉब को भी छोड़ दिया. आज वे कई देशों में घूम चुके हैं. इसके अलावा वह ये भी बताते हैं कि किस तरह कम बजट में घूमा जा सकता है.
2/5

वरुण वागीश का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनके माता-पिता की सरकारी नौकरी में थे. जिस कारण उनका बचपन आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में बीता. पढ़ाई के लिए वे दिल्ली आए और मास कम्युनिकेशन में स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी की.
Published at : 20 May 2024 03:42 PM (IST)
और देखें

























