एक्सप्लोरर
बंद होने वाली है UGC NET की रजिस्ट्रेशन विंडो, NTA ने जारी की स्टूडेंट्स के लिए खास एडवाइजरी
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 7 नवंबर तय की गई है, एनटीए ने उम्मीदवारों को जल्द आवेदन करने की सलाह दी है.
यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने उम्मीदवारों के लिए जरूरी एडवाइजरी जारी की है. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे 7 नवंबर 2025 तक अपना फॉर्म भर सकते हैं, इसके बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर ही स्वीकार किए जाएंगे.
1/6

एनटीए ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन करते समय सभी जानकारी भरें क्योंकि फॉर्म सबमिट होने के बाद किसी भी प्रकार का सुधार नहीं किया जा सकेगा. आवेदन पूरा तभी माना जाएगा जब उम्मीदवार निर्धारित शुल्क का सफलतापूर्वक भुगतान कर दें. फॉर्म जमा करने के बाद उसका कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करके सुरक्षित रखना जरूरी है, ताकि आगे किसी भी स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके.
2/6

एनटीए ने परीक्षा की तारीखों की घोषणा करते हुए बताया है कि यूजीसी नेट दिसंबर 2025 परीक्षा 31 दिसंबर 2025 से 7 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा शहर की जानकारी (सिटी स्लिप) परीक्षा से 10 दिन पहले और एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.
Published at : 06 Nov 2025 04:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
ओटीटी

























