एक्सप्लोरर
कई मुश्किलों के बाद एक Vlog ने बदली सौरव जोशी की किस्मत, आज लाखों लोगों के दिलों पर कर रहे राज, बेहद दिलचस्प है कहानी
सौरव जोशी एक प्रसिद्ध व्लॉगर हैं, जिन्होंने गरीबी से सफलता की कहानी लिखी. आर्थिक तंगी के बावजूद, उन्होंने ड्राइंग में रुचि विकसित की और अपने परिवार के साथ एक व्लॉग चैनल शुरू किया.
व्लॉगिंग की दुनिया में आज सौरव जोशी किसी पहचान के मोहताज नहीं है. सौरव अपने व्लॉगस में ज्याददतर दाल चावल और घर का बना खाते हुए दिख जाते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनके परिवार की आर्थिक स्तिथि इतनी अच्छी नहीं हुआ करती थी. लेकिन आज सौरव जिस मंजिल पर हैं उस तक पहुंचने में उनके रास्ते में कई रुकावटें आईं. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और सफलता की कहानी लिख दी...
1/5

सौरव जोशी का जन्म 1999 में उत्तराखंड के कौसानी में हुआ था. परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. सौरव जोशी के पिता काम की तलाश में दिल्ली आ गए थे. सौरव के साथ उनके पिता, माता, भाई, चचेरा भाई और दादा-दादी भी रहते थे. सौरव जोशी के पिता दिल्ली से हरियाणा के हासी शहर चले गए, जहां उन्होंने पीओपी का काम किया. सौरव ने 12वीं क्लास तक कई स्कूल बदले.
2/5

सौरव को इंटर में अच्छे मार्क्स नहीं मिले, जिससे उन्हें करियर की चिंता होने लगी. फिर उन्होंने लोगों की सलाह मानकर डिजाइनिंग और आर्किटेक्चर के फील्ड में करियर बनाने के लिए दिल्ली का रुख किया.
Published at : 10 May 2024 01:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























