एक्सप्लोरर
R Ashwin's Qualification: कलाई का वो जादूगर जो क्रिकेटर न होता तो IT engineer बनता, ये है अश्विन की एजुकेशन
R Ashwin: रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को क्रिकेट (Cricket) टीम के साथ खिलाड़ी "ऐश" या "प्रोफेसर" के नाम से बुलाते हैं. अश्विन किसी भी मैच को अपने दम पर पलट सकते हैं.
आर अश्विन (File Photo)
1/6

R Ashwin Education: रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) भारतीय टीम के के सफलतम गेंदबाजों में से एक हैं. अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को चेन्नई के एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था. अश्विन पढ़ने लिखने में भी बेहद अच्छे हैं.
2/6

अश्विन की शिक्षा पद्म शेषाद्री बाला भवन और सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई. उन्होंने एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया है.
Published at : 02 Oct 2022 08:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























