एक्सप्लोरर
दुनिया के टॉप 130 स्टूडेंट फ्रेंडली शहरों में भारत के चार शहर शामिल, दिल्ली सबसे सस्ती
QS Best Student Cities 2026: छात्रों के लिए बेहतरीन शहरों की लिस्ट में भारत ने एक बार फिर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन से शहर हैं...
क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज 2026 की नई रिपोर्ट में भारत के चार बड़े शहर - दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई को दुनिया के 130 सर्वश्रेष्ठ शहरों में जगह दी गई है. इनमें सबसे बड़ी और खास बात यह रही कि दिल्ली को दुनिया का सबसे सस्ता यानी सबसे किफायती छात्रों का पसंदीदा शहर माना गया है.
1/6

यह रैंकिंग छात्रों के लिए शहरों की गुणवत्ता को देखते हुए जारी की गई है, जिसमें पढ़ाई के अवसर, रोजगार की संभावना, जीवन की गुणवत्ता, सुरक्षा और किफायती जीवन जैसे कई पैमानों को ध्यान में रखा गया.
2/6

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली, न सिर्फ affordability यानी कम खर्च में जीवन बिताने के हिसाब से टॉप पर है, बल्कि शैक्षणिक माहौल के लिए भी दुनिया के छात्रों की पसंद बनती जा रही है.
Published at : 16 Jul 2025 11:03 AM (IST)
Tags :
Educationऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























