एक्सप्लोरर
Maithili Thakur Education: सुरों से सियासत तक... जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर?
बिहार की सुरों की मल्लिका मैथिली ठाकुर अपनी मधुर आवाज और सादगी से देशभर में प्रसिद्ध हैं और अब वे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उतरने की खबरों में चर्चा में हैं.
बिहार की सुरों की मल्लिका मैथिली ठाकुर का नाम आज हर घर में गर्व से लिया जाता है. लोक गीतों की मधुर आवाज, सादगी और संस्कारों से भरी यह गायिका अपनी मेहनत और हुनर से बिहार ही नहीं, पूरे देश में पहचान बना चुकी हैं. अब खबरें यह भी हैं कि मैथिली ठाकुर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उतर सकती हैं.
1/7

हाल ही में उन्होंने बीजेपी नेताओं नित्यानंद राय और विनोद तावड़े से मुलाकात की. इसके बाद से सोशल मीडिया और मीडिया जगत में उनकी चुनावी भागीदारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें 'बिहार की नई आवाज़' कहकर सपोर्ट कर रहे हैं.
2/7

मैथिली ठाकुर का जन्म बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी इलाके में 25 जुलाई 2000 को हुआ. उनके पिता रमेश ठाकुर खुद संगीतकार हैं और मां पूजा ठाकुर हाउसवाइफ. घर में ही संगीत का माहौल होने की वजह से मैथिली ने रियाज और रागों की भाषा घर की हवा में ही सीखी.
Published at : 12 Oct 2025 08:01 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























