ईरान कंगाल क्यों हो रहा है? महंगाई 50%+ | Protest on Streets | Iran Crisis Explained| Paisa Live
ईरान इस समय अपने इतिहास के सबसे गंभीर economic crisis से गुजर रहा है। US sanctions, बेकाबू inflation और कमजोर economy ने आम लोगों की जिंदगी बेहद मुश्किल बना दी है।
ईरानी करेंसी Rial अमेरिकी Dollar के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच चुकी है। हालात ऐसे हैं कि 1 Dollar खरीदने के लिए करीब 14.2 लाख Rial चुकाने पड़ रहे हैं। साल 2025 में ही Rial की value Dollar के मुकाबले 50 प्रतिशत से ज्यादा गिर चुकी है।
देश में inflation rate 50 प्रतिशत के पार है और food prices में करीब 70 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो चुकी है।
Unemployment, पानी की कमी और आर्थिक दबाव के चलते कई इलाकों में protests और अशांति देखने को मिल रही है। फिलहाल ईरान का trade गिने-चुने देशों, खासकर China, तक सीमित रह गया है।
























