एक्सप्लोरर
12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, UPPSC ने निकाली कंप्यूटर असिस्टेंट की भर्ती
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कंप्यूटर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. उम्मीदवार भर्ती के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) कंप्यूटर असिस्टेंट के 13 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर चुका है. इच्छुक अभ्यर्थी 1 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं और यह प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 तक चलेगी. आवेदन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर किया जा रहा है.
1/6

इस भर्ती में जनरल वर्ग के लिए 9 पद, ओबीसी के लिए 3 और EWS वर्ग के लिए 1 पद आरक्षित हैं. आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए और साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा होना जरूरी है.
2/6

उम्र सीमा की बात करें तो सामान्य पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है.
3/6

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह सीमा 55 साल तक है. वहीं, SC, ST और खेल कोटे के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल की छूट दी जा रही है. पूर्व सैनिकों को सेना में दी गई सेवा के अतिरिक्त 3 साल की छूट मिल रही है.
4/6

भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा हो रही है, जिसमें पास होने के बाद अभ्यर्थियों को हिंदी टाइपिंग टेस्ट देना होगा. इसके बाद दस्तावेजों का सत्यापन और अंत में मेडिकल टेस्ट किया जाएगा. इन सभी चरणों में सफल उम्मीदवारों को 20,200 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी.
5/6

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और EWS वर्ग के लिए 125 रुपये, SC/ST और पूर्व सैनिकों के लिए 65 रुपये और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 25 रुपये फीस ली जा रही है.
6/6

आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले uppsc.up.nic.in पर जा रहे हैं, जहां “Apply Online” लिंक पर क्लिक करके New Registration कर रहे हैं. फिर रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड से लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भर रहे हैं, डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर रहे हैं, फीस जमा कर फॉर्म सबमिट कर रहे हैं और उसका प्रिंटआउट निकाल रहे हैं.
Published at : 04 Jul 2025 07:06 AM (IST)
Tags :
JObsऔर देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
टेलीविजन