एक्सप्लोरर
राजस्थान में निकली 6500 सीनियर टीचर के पदों पर भर्ती, जानें कौन और कैसे कर सकते हैं अप्लाई
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक के 6500 पदों पर भर्ती का ऐलान कर दिया है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 17 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
1/6

यह भर्ती विभिन्न विषयों में सीनियर टीचर के पदों को भरने के लिए की जा रही है. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान जैसे मुख्य विषय शामिल हैं. इसके साथ ही उर्दू, पंजाबी, सिंधी और गुजराती विषयों में भी भर्ती होगी. सबसे अधिक पद गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषयों में निकाले गए हैं. इस तरह कुल मिलाकर 6500 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
2/6

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही बीएड (B.Ed.) की डिग्री होना भी अनिवार्य है. योग्यता पूरी करने वाले ही उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे.
Published at : 19 Aug 2025 10:43 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























