एक्सप्लोरर
लीबिया में कर ली 20 साल नौकरी तो कमा लेंगे भारत के इतने रुपये! जानिए
अगर कोई भारतीय लीबिया में 20 साल तक नौकरी करे, तो वह करीब 39 लाख रुपये तक कमा सकता है. लीबिया में औसत वेतन और कम खर्च के कारण वहां काम करने वाले भारतीय अच्छी बचत कर सकते हैं.
विदेश में काम करने का सपना भारत में लाखों लोग देखते हैं. कोई अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए जाता है, तो कोई बेहतर फ्यूचर की तलाश में. ऐसे ही देशों में से एक है लीबिया (Libya) अफ्रीका का एक तेल-समृद्ध देश, जहां कई भारतीय सालों से काम कर रहे हैं.
1/6

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कोई भारतीय लीबिया में 20 साल तक नौकरी करे, तो भारत की मुद्रा में उसकी कुल कमाई कितनी होगी? चलिए, इसे आसान भाषा में समझते हैं.
2/6

सबसे पहले बात करें लीबिया की मुद्रा की. वहां की करेंसी को लीबियन दिनार (Libyan Dinar) कहा जाता है. वर्तमान में 1 लीबियन दिनार लगभग 16.30 भारतीय रुपये के बराबर है. यानी अगर आप लीबिया में एक दिनार कमाते हैं, तो भारत में उसकी कीमत साढ़े 16 रुपये के बराबर होती है.
Published at : 15 Oct 2025 10:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























