एक्सप्लोरर
डीयू में पीजी एडमिशन का दूसरा चरण 24 जून से, अब भी है मौका दाखिले का; जानें जरूरी तारीखें और प्रक्रिया
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके पास एक और मौका है. पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए डीयू दूसरा चरण कल से शुरू करेगा.
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में पीजी यानी स्नातकोत्तर कोर्स में दाखिले का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS-PG) 2025 के तहत दूसरे चरण की प्रक्रिया 24 जून से शुरू होने जा रही है. पहले चरण में छात्रों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिला, जहां 13,432 सीटों में से 11,314 सीटें आवंटित हुईं और 7,586 उम्मीदवारों ने अपनी सीट स्वीकार भी कर ली.
1/6

यह ध्यान देने वाली बात है कि पहले चरण में परफॉर्मेंस बेस्ड कोर्सेस जैसे एमएफए, एमए म्यूजिक, बीपीएड, एमपीएड आदि को शामिल नहीं किया गया था. इन कोर्सों के लिए सीट आवंटन आगे की सूची में किया जाएगा.
2/6

दूसरी आवंटन सूची 24 जून की शाम 5 बजे जारी की जाएगी, जिसे उम्मीदवार अपने डैशबोर्ड पर देख सकेंगे. सीट स्वीकार करने की अंतिम तारीख 27 जून, शाम 4:59 बजे तक रखी गई है. उसके बाद कॉलेज या विभाग द्वारा उम्मीदवारों के दस्तावेजों का ऑनलाइन सत्यापन 28 जून तक किया जाएगा. अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को 29 जून, शाम 4:59 बजे तक फीस जमा करनी होगी.
Published at : 23 Jun 2025 10:21 AM (IST)
Tags :
Educationऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट























