एक्सप्लोरर
लाइन हाजिर होने के बाद कितनी कम हो जाती है पुलिस वालों की सैलरी? जान लें पूरी डिटेल
लाइन हाजिर होने पर पुलिसकर्मियों की सैलरी में कटौती नहीं होती, उन्हें पूरा वेतन मिलता है. यह केवल जांच प्रक्रिया के दौरान की जाने वाली प्रशासनिक कार्रवाई है, जिसमें उन्हें मुख्यालय में रखा जाता है.
पुलिस विभाग में लाइन हाजिर होना अक्सर अफसरों और आम जनता के लिए चर्चा का विषय बन जाता है. सवाल हमेशा यही उठता है कि जब कोई पुलिसकर्मी लाइन हाजिर होता है, तो उसकी सैलरी में कटौती होती है या नहीं? क्या उसे काम के साथ-साथ वेतन का पूरा हक मिलता है? आइए जानते हैं...
1/7

लाइन हाजिर का मतलब है कि किसी पुलिसकर्मी को उसके मूल कार्यस्थल से हटाकर पुलिस मुख्यालय या किसी अन्य विशेष स्थान पर तैनात कर दिया जाता है. इसका मुख्य कारण अक्सर जांच या अनुशासनात्मक कार्रवाई होती है. लाइन हाजिर का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी के दौरान किसी तरह का दबाव न डाले और मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.
2/7

लाइन हाजिर किए जाने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि पुलिसकर्मी दोषी है. यह केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया है, ताकि आरोपों या शिकायतों की निष्पक्ष जांच हो सके.
Published at : 16 Sep 2025 09:08 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























