एक्सप्लोरर
आप भी कमाना चाहते हैं हजारों रूपए, तो लें अच्छी नींद
1/8

इतना ही नहीं, इस ऐप में अधिक प्वॉइंट हो जाते हैं तो क्रेजी इन के कर्मचारी छुट्टियों के दौरान बाहर घूमने भी जा सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
2/8

ऐसा करके काजुहिको लोगों को ना सिर्फ सेहत में सुधार करने का मौका दे रहा है बल्कि उन्हेंन बेहतर एन्वारन्मेंट भी देने की कोशिश कर रहा है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
3/8

इन प्वॉइंट्स से वे अपनी कंपनी क्रेजी इन के कैफेटेरिया में फूड या कुछ भी खा सकते हैं. कई बार ये प्वॉइंट्स 42,000 तक भी कन्वर्ट हो जाते हैं. यानि आप अगर बेहतर नींद लेते हैं तो आपको फूड फ्री मिलेगा. फोटोः गूगल फ्री इमेज
4/8

काजुहिको ने एक ऐसी ऐप बनाई है जो ये ट्रैक करता है कि लोग एक सप्ताह में कितने घंटे सोए. जो लोग सप्ताह में 5 दिन कम से कम 6 घंटे की नींद लेते हैं उन्हें अवॉर्डिड प्वॉइंट मिलते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
5/8

क्रेजी इन कंपनी के फाउंडर काजुहिको मोरियामा का कहना है कि जो लोग रात में बेहतर नींद लेते हैं वो अपने काम में बेहतर परफॉर्म करते हैं. इतना ही नहीं, पांच दिन में रोजाना 6 घंटे नींद पूरी करने वाले लोग भी बेहतर परफॉर्म करते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
6/8

आज की भागदौड़ की जिंदगी में लोगों को रात को ठीक से नींद ना आने की समस्या हो जाती है. ऐसे में लोगों को बेहतरीन नींद देने के लिए जापान के एक वेडिंग ऑर्गनाइजर ने बेहतरीन तरीका खोज निकाला है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
7/8

एक रिसर्च में ये बात सामने आई थी कि 20 साल से अधिक उम्र के 92 फीसदी जैपनीज नींद पूरी नहीं करते. ऐसे में इस कंपनी की पॉलिसी जापानियों की सेहत में सुधार कर उनका लाइफस्टाइल भी बेहतर करती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
8/8

ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. किसी भी सुझाव पर अमल करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
Published at :
Tags :
Sleepingऔर देखें























