एक्सप्लोरर

पूरा घटनाक्रम: नीतिश के इस्तीफे के बाद बिहार में अबतक क्या-क्या हुआ

1/17
आरजेडी के इस मांग पर राज्यपाल ने कहा कि अब आदेश वापस नहीं ले सकते लेकिन इस पर सुबह विचार करेंगे. इसके बाद तेजस्वी राजभवन के आगे कुछ देर के लिए धरने पर भी बैठ गए और सुबह पौने चार बजे धरना खत्म कर दिया. तेजस्वी ने राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की धमकी भी दी.
आरजेडी के इस मांग पर राज्यपाल ने कहा कि अब आदेश वापस नहीं ले सकते लेकिन इस पर सुबह विचार करेंगे. इसके बाद तेजस्वी राजभवन के आगे कुछ देर के लिए धरने पर भी बैठ गए और सुबह पौने चार बजे धरना खत्म कर दिया. तेजस्वी ने राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की धमकी भी दी.
2/17
 राज्यपाल से डेढ़ घंटे की मुलाकात कर नीतीश कुमार देर रात डेढ़ बजे राजभवन से निकले तो सुशील मोदी ने बाहर आकर 132 विधायकों के समर्थन का दावा किया. इसके बाद तेजस्वी यादव अपने नेताओं के साथ राजभवन की तरफ पैदल ही कूच कर गए. करीब ढाई बजे तेजस्वी यादव लाव लश्कर के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल से बड़ी पार्टी होने के नाते पहले सरकार बनाने का न्यौता देने की मांग की.
राज्यपाल से डेढ़ घंटे की मुलाकात कर नीतीश कुमार देर रात डेढ़ बजे राजभवन से निकले तो सुशील मोदी ने बाहर आकर 132 विधायकों के समर्थन का दावा किया. इसके बाद तेजस्वी यादव अपने नेताओं के साथ राजभवन की तरफ पैदल ही कूच कर गए. करीब ढाई बजे तेजस्वी यादव लाव लश्कर के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल से बड़ी पार्टी होने के नाते पहले सरकार बनाने का न्यौता देने की मांग की.
3/17
रात 12 बजे नीतीश कुमार, बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा करने पहुंचे थे. तब तक राज्यपाल की ओर से नीतीश कुमार को शपथ ग्रहण के लिए आज शाम पांच बजे का वक्त दिया गया था लेकिन थोड़ी देर बाद राज्यपाल ने शपथ ग्रहण का समय शाम पांच बजे से बदलकर सुबह 10 बजे कर दिया. इस खबर के बाद आरजेडी नेता गुस्से से लाल हो गए. तेजस्वी की ओर से नीतीश पर ताबड़तोड़ हमले किए गए. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा,
रात 12 बजे नीतीश कुमार, बीजेपी नेताओं के साथ राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा करने पहुंचे थे. तब तक राज्यपाल की ओर से नीतीश कुमार को शपथ ग्रहण के लिए आज शाम पांच बजे का वक्त दिया गया था लेकिन थोड़ी देर बाद राज्यपाल ने शपथ ग्रहण का समय शाम पांच बजे से बदलकर सुबह 10 बजे कर दिया. इस खबर के बाद आरजेडी नेता गुस्से से लाल हो गए. तेजस्वी की ओर से नीतीश पर ताबड़तोड़ हमले किए गए. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, "राज्यपाल ने हम लोगों को सुबह 11 बजे का टाइम दिया था और अब अचानक एनडीए का शपथ समारोह सुबह 10 बजे कर दिया. इतनी जल्दी क्यों हैं मिस्टर इमानदार और नैतिक?"
4/17
लालू के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा,
लालू के बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "हमारे साथ अन्याय हो रहा है. सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते दावा करने का हमारा फर्ज है. हमने राज्यपाल से समय मांगा. उन्होंने हमें 11 बजे का समय दिया था लेकिन बाद में पता चला कि सुबह 10 बजे नीतीश कुमार का शपथ होगा ये तो सरासर तानाशाही है. नाइंसाफी है.’’
5/17
इस बात से बौखलाई लालू यादव की पार्टी आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) ने इसे मुद्दा बना दिया और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने रात ढाई बजे राजभवन तक पैदल मार्च निकालकर राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिलने जा पहुंचे. आरजेडी ने बोम्मई केस का हवाला देते हुए कहा कि सबसे बड़ा दल होने के नाते सरकार बनाने का मौका उन्हें मिलना चाहिए.
इस बात से बौखलाई लालू यादव की पार्टी आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) ने इसे मुद्दा बना दिया और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने रात ढाई बजे राजभवन तक पैदल मार्च निकालकर राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिलने जा पहुंचे. आरजेडी ने बोम्मई केस का हवाला देते हुए कहा कि सबसे बड़ा दल होने के नाते सरकार बनाने का मौका उन्हें मिलना चाहिए.
6/17
नीतीश कुमार सुबह दस बजे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कल देर रात वो बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) नेता सुशील मोदी के साथ राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार देर रात 12 बजे राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिले. इसी दौरान खबर आई कि अब नीतीश कुमार शाम पांच बजे नहीं, बल्कि सुबह 10 बजे शपथ लेंगे.
नीतीश कुमार सुबह दस बजे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कल देर रात वो बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) नेता सुशील मोदी के साथ राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार देर रात 12 बजे राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी से मिले. इसी दौरान खबर आई कि अब नीतीश कुमार शाम पांच बजे नहीं, बल्कि सुबह 10 बजे शपथ लेंगे.
7/17
इसके बाद कुछ ही देर बाद बीजेपी विधायक अपने समर्थन की चिट्ठी लेकर राजभवन पहुंच गए उसके बाद सीधे नीतीश के घर जा पहुंचे. यानी शाम को पौने सात से रात पौने 10 बजे के बीच तीन घंटे ने चार साल पुरानी दुश्मनी को दोबारा दोस्ती में बदल दिया और 20 महीने पुरानी दोस्ती को दोबारा दुश्मनी में तब्दील कर दिया.
इसके बाद कुछ ही देर बाद बीजेपी विधायक अपने समर्थन की चिट्ठी लेकर राजभवन पहुंच गए उसके बाद सीधे नीतीश के घर जा पहुंचे. यानी शाम को पौने सात से रात पौने 10 बजे के बीच तीन घंटे ने चार साल पुरानी दुश्मनी को दोबारा दोस्ती में बदल दिया और 20 महीने पुरानी दोस्ती को दोबारा दुश्मनी में तब्दील कर दिया.
8/17
सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे का स्वागत करते हुए कहा,
सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे का स्वागत करते हुए कहा, "बीजेपी किसी भी हाल में बिहार में मध्यावधि चुनाव के पक्ष में नहीं है." उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार अपनी छवि के अनुरूप भ्रष्टाचार को लेकर नहीं झुके. बीजेपी उनके इस कदम का स्वागत करती है."
9/17
लालू प्रसाद यादव के बयान के करीब एक घंटे बाद रात 9 बजे नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को उनके ट्वीट के लिए धन्यवाद देकर अपनी मंशा जाहिर कर दी. नीतीश ने लिखा,
लालू प्रसाद यादव के बयान के करीब एक घंटे बाद रात 9 बजे नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को उनके ट्वीट के लिए धन्यवाद देकर अपनी मंशा जाहिर कर दी. नीतीश ने लिखा, "हमने जो निर्णय लिया उसपर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के द्वारा दी गई प्रतिक्रिया के लिए उन्हें तहेदिल से धन्यवाद." पीएम मोदी को धन्यवाद देने वाले इस ट्वीट को समर्थन का जवाब माना गया और फिर क्या था रात 9 बजकर 45 मिनट पर सुशील मोदी ने औपचारिक तौर पर नीतीश को समर्थन का एलान कर दिया.
10/17
 इसके बाद भी लालू नीतीश पर ट्विटर वार कर रहे थे. लालू ने लिखा,
इसके बाद भी लालू नीतीश पर ट्विटर वार कर रहे थे. लालू ने लिखा, "बिहार के ग़रीब, वंचित और आरक्षण समर्थित वर्गों ने महागठबंधन को बीजेपी के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक बहुमत दिया था. महागठबंधन की भ्रूणहत्या की जा रही है."
11/17
इस बीच लालू प्रसाद यादव शायद इस बात को भांप गए थे कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होने का तय कर लिया है. शाम 7 बजकर 50 मिनट पर लालू प्रसाद यादव मीडिया के सामने आए और नीतीश कुमार पर चल रहे हत्या के केस का मुद्दा उठाकर नीतीश को ही घेर लिया.  लालू प्रसाद यादव ने कहा,
इस बीच लालू प्रसाद यादव शायद इस बात को भांप गए थे कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होने का तय कर लिया है. शाम 7 बजकर 50 मिनट पर लालू प्रसाद यादव मीडिया के सामने आए और नीतीश कुमार पर चल रहे हत्या के केस का मुद्दा उठाकर नीतीश को ही घेर लिया. लालू प्रसाद यादव ने कहा, "नीतीश कुमार को मालूम है कि उनके ऊपर मर्डर का केस है. देश के एक सीएम पर इतना गंभीर आरोप है जिसका संज्ञान लिया जा चुका है. नीतीश कुमार पर 302 और 307 का मुकदमा है. यह मामला 1991 का है. 31 अगस्त 2009 को लोअर कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया है. नीतीश कुमार ने अपने एमएलसी के शपथपत्र में भी इस मामले का जिक्र किया. भ्रष्टाचार से भी बड़ा मामला अत्याचार का होता है.”
12/17
पीएम मोदी के इस ट्वीट को समर्थन का संकेत माना गया. पीएम मोदी के ट्वीट के 10 मिनट के अंदर ही बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को समर्थन का संकेत दे दिया.
पीएम मोदी के इस ट्वीट को समर्थन का संकेत माना गया. पीएम मोदी के ट्वीट के 10 मिनट के अंदर ही बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को समर्थन का संकेत दे दिया.
13/17
 नीतीश के इस्तीफे के ऐलान के 40 मिनट बाद बाद पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को इस्तीफे की बधाई का ट्वीट कर दिया. पीएम मोदी ने लिखा,
नीतीश के इस्तीफे के ऐलान के 40 मिनट बाद बाद पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को इस्तीफे की बधाई का ट्वीट कर दिया. पीएम मोदी ने लिखा, "भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई में जुड़ने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत-बहुत बधाई. सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं."
14/17
नीतीश ने महागठबंधन तोड़ने के लिए लालू यादव को जिम्मेदार ठहराया. नीतीश कुमार ने कहा,
नीतीश ने महागठबंधन तोड़ने के लिए लालू यादव को जिम्मेदार ठहराया. नीतीश कुमार ने कहा, "हमने अपने स्तर पर पूरी कोशिश की. हमने किसी का इस्तीफा नहीं मांगा. लालू जी और तेजस्वी यादव से मांग की जो भी आरोप लग रहे हैं उन पर सफाई दीजिए. मैंने ये बात कही थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. ऐसी परिस्थिति बन गयी कि काम करना मुश्किल हो गया. कई बार सोचने के बाद मेरा फैसला मेरे अंतरात्मा की आवाज है."
15/17
शाम साढ़े 5 बजे नीतीश ने अपने विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को अपना फैसला सुना दिया कि वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. इसके बाद नीतीश कुमार शाम 6 बजे पटना में राजभवन पहुंचे और राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे राज्यपाल ने तुरंत मंजूर कर लिया.
शाम साढ़े 5 बजे नीतीश ने अपने विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में नीतीश कुमार ने अपने विधायकों को अपना फैसला सुना दिया कि वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं. इसके बाद नीतीश कुमार शाम 6 बजे पटना में राजभवन पहुंचे और राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को अपना इस्तीफा सौंपा, जिसे राज्यपाल ने तुरंत मंजूर कर लिया.
16/17
लालू परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और खासकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों से नीतीश कुमार बेहद परेशान थे. तेजस्वी के मुद्दे पर नीतीश की ओर से कई बार सफाई मांगी गई, लेकिन न तो आरजेडी ने सफाई दी और न तेजस्वी ने इस्तीफा दिया. लेकिन बुधवार को नीतीश ने आर-पार का फैसला कर लिया था. बुधवार को आरजेडी विधायकों की बैठक में तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया गया था.
लालू परिवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों और खासकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लगे आरोपों से नीतीश कुमार बेहद परेशान थे. तेजस्वी के मुद्दे पर नीतीश की ओर से कई बार सफाई मांगी गई, लेकिन न तो आरजेडी ने सफाई दी और न तेजस्वी ने इस्तीफा दिया. लेकिन बुधवार को नीतीश ने आर-पार का फैसला कर लिया था. बुधवार को आरजेडी विधायकों की बैठक में तेजस्वी के इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया गया था.
17/17
लालू की पार्टी आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) और नीतिश की पार्टी जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) में झगड़ा तो कई दिनों से चल रहा था, लेकिन कल 3 घंटे के अंदर बिहार की पूरी की पूरी राजनीति की चाल ही बदल गई. जो चार साल पहले दुश्मन बने थो वो फिर दोस्त हो गए और जो डेढ़ साल पहले दोस्त बने थे वो फिर से दुश्मन बन गए.
लालू की पार्टी आरजेडी (राष्ट्रीय जनता दल) और नीतिश की पार्टी जेडीयू (जनता दल यूनाइटेड) में झगड़ा तो कई दिनों से चल रहा था, लेकिन कल 3 घंटे के अंदर बिहार की पूरी की पूरी राजनीति की चाल ही बदल गई. जो चार साल पहले दुश्मन बने थो वो फिर दोस्त हो गए और जो डेढ़ साल पहले दोस्त बने थे वो फिर से दुश्मन बन गए.

फोटो गैलरी

और देखें
Sponsored Links by Taboola

टॉप हेडलाइंस

पुतिन के भारत दौरे से अमेरिका में खलबली! ट्रंप ने दिल्ली के पक्ष में ले लिया बड़ा फैसला; बताया कैसे देगा साथ
पुतिन के भारत दौरे से US में खलबली! ट्रंप ने दिल्ली के पक्ष में लिया बड़ा फैसला; बताया कैसे देगा साथ
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा ने लिए सात फेरे, देखें शादी की पहली तस्वीर
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा ने लिए सात फेरे, देखें शादी की पहली तस्वीर
Indigo Flight Crisis Live Updates LIVE: इंडिगो के हालात कब तक होंगे सामान्य? एयरलाइन के CEO ने दिया जवाब; सरकार ने जांच के लिए बनाई कमेटी
LIVE: इंडिगो के हालात कब तक होंगे सामान्य? एयरलाइन के CEO ने दिया जवाब; सरकार ने जांच के लिए बनाई कमेटी
IND vs SA 3rd ODI: कल तीसरे वनडे में बनेंगे 400 रन! टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड; देखें विशाखापत्तनम में सबसे बड़ा टीम टोटल
कल तीसरे वनडे में बनेंगे 400 रन! टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड; देखें विशाखापत्तनम में सबसे बड़ा टीम टोटल
ABP Premium

वीडियोज

Indigo की फ्लाइट कैंसिल होते ही आसमान छूने लगे हवाई सफर के टिकटों का दाम । Breaking News
वरिष्ठ पत्रकारों ने समझा दिया कि पुतिन के दौरे से भारत को कितना मिलेगा फायदा ? । Putin India
Indigo की अबतक 550 से ज्यादा फ्लाइट हुई कैंसिल, गुस्साए यात्रियों ने एयरपोर्ट पर मचाया हंगामा
पीएम मोदी और पुतिन के बीच चली ढाई घंटे की बात में क्या चर्चा हुई ?। Breaking News
PM Modi और Putin के इस प्लान से भारत बन जाएगा सर्वशक्तिमान । Putin India Visit

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
पुतिन के भारत दौरे से अमेरिका में खलबली! ट्रंप ने दिल्ली के पक्ष में ले लिया बड़ा फैसला; बताया कैसे देगा साथ
पुतिन के भारत दौरे से US में खलबली! ट्रंप ने दिल्ली के पक्ष में लिया बड़ा फैसला; बताया कैसे देगा साथ
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा ने लिए सात फेरे, देखें शादी की पहली तस्वीर
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा ने लिए सात फेरे, देखें शादी की पहली तस्वीर
Indigo Flight Crisis Live Updates LIVE: इंडिगो के हालात कब तक होंगे सामान्य? एयरलाइन के CEO ने दिया जवाब; सरकार ने जांच के लिए बनाई कमेटी
LIVE: इंडिगो के हालात कब तक होंगे सामान्य? एयरलाइन के CEO ने दिया जवाब; सरकार ने जांच के लिए बनाई कमेटी
IND vs SA 3rd ODI: कल तीसरे वनडे में बनेंगे 400 रन! टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड; देखें विशाखापत्तनम में सबसे बड़ा टीम टोटल
कल तीसरे वनडे में बनेंगे 400 रन! टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड; देखें विशाखापत्तनम में सबसे बड़ा टीम टोटल
पलाश मुच्छल संग शादी टलने के बाद स्मृति मंधाना का पहला पोस्ट, फैंस बोले- 'रो-रोकर आवाज ही बदल गई...'
पलाश संग शादी टलने के बाद स्मृति का पहला पोस्ट, फैंस बोले- 'रो-रोकर आवाज ही बदल गई'
UP AQI: नोएडा-गाजियाबाद नहीं थम रहा जहरीली हवा का कहर, घुट रहा दम, आज भी हालत 'बेहद खराब'
नोएडा-गाजियाबाद नहीं थम रहा जहरीली हवा का कहर, घुट रहा दम, आज भी हालत 'बेहद खराब'
Snake-Friendly Plants: आपके होम गार्डन में तो नहीं लगा ये वाला पौधा, सांप इसमें चुपचाप बना लेते हैं घर
आपके होम गार्डन में तो नहीं लगा ये वाला पौधा, सांप इसमें चुपचाप बना लेते हैं घर
Bihar Forest Department Recruitment 2025: बिहार वन विभाग में बम्पर पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
बिहार वन विभाग में बम्पर पदों पर होगी भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
Embed widget