एक्सप्लोरर
US national debt: अमेरिका पर भी भारी कर्ज, वहां के हर नागरिक पर हजारों डॉलर का बोझ!
अमेरिका दुनिया में टॉप अर्थव्यवस्था वाला देश है. अन्य देशों की तुलना में अमेरिका में जीवन लग्जरी और बेहतर माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि अमेरिका पर भी भारी कर्ज है.
अमेरिका पर कर्ज
1/6

अमेरिका पर भी कर्ज का भारी बोझ है. World of Statistics के डाटा के मुताबिक अमेरिका पर राष्ट्रीय कर्ज 31,8 ट्रिलियन डॉलर है.
2/6

इतना ही नहीं अमेरिकी नागरिकों पर भी भारी कर्ज का दबाव है. यहां के हर एक नागरिक पर 95,006 डॉलर यानी कि 78,60,463 रुपये का कर्ज है.
Published at : 30 May 2023 02:50 PM (IST)
और देखें


























