एक्सप्लोरर
Silver ETF: सभी म्यूचुअल फंड पर भारी ये ईटीएफ, इस साल अब तक दे चुका 26 पर्सेंट रिटर्न
Best ROI in 2024: बीते कुछ दिनों से सोना और चांदी दोनों कीमती धातुओं के भाव में काफी तेजी देखी जा रही है. इसका फायदा गोल्ड व सिल्वर ईटीएफ को भी हो रहा है...
चांदी में अभी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. बीते दिनों चांदी ने तो एमसीएक्स पर 95 हजार रुपये किलो के स्तर को भी पार कर लिया था. एनालिस्ट अगले कुछ दिनों में चांदी के लाख रुपये के स्तर को पार करने का अनुमान जाहिर कर रहे हैं. इसका फायदा सिल्वर ईटीएफ को भी हो रहा है.
1/6

चांदी के भाव में आ रही तेजी के दम पर सिल्वर ईटीएफ में आई उछाल इतनी शानदार रही है कि उसने रिटर्न देने के मामले में स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड, लार्ज कैप म्यूचुअल फंड आदि को मीलों पीछे छोड़ दिया है.
2/6

2024 में अब तक सिल्वर ईटीएफ ने 26 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने में कामयाबी हासिल की है, जबकि अभी यह साल आधा भी नहीं बीता है. अभी तो साल का पांचवां महीना मई भी समाप्त नहीं हुआ है.
Published at : 24 May 2024 01:34 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
इंडिया
ओटीटी

























