एक्सप्लोरर
Dividend Stocks: डिविडेंड से कमाने के देख रहे हैं मौके? इस सप्ताह वेदांता, एमएसटीसी समेत ये शेयर आएंगे काम
Ex-Dividend Stocks: वेदांता चालू वित्त वर्ष में तीसरी बार डिविडेंड देने जा रही है. उसके साथ में कई अन्य शेयर इस सप्ताह के दौरान एक्स-डिविडेंड होने जा रहे हैं...
सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान कई नामी शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले है. मेटल सेक्टर की वेदांता भी उनमें से एक है. वेदांता ने चालू वित्त वर्ष में तीसरी बार डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इस बार कंपनी हर शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दे रही है. सप्ताह के दौरान उसके अलावा ये शेयर एक्स-डिविडेंड हो रहे हैं.
1/6

9 सितंबर (सोमवार): कैप्री ग्लोबल कैपिटल, गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल, गुजरात गैस, हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल, हिसार मेटल इंडस्ट्रीज, जिंदल वर्ल्डवाइड, जोस्ट इंजीनियरिंग कंपनी, लम्बोधरा टेक्सटाइल्स, लुहारुका मीडिया एंड इंफ्रा, ल्यूमैक्स इंडस्ट्रीज, ल्यूमैक्स ऑटो टेक्नोलॉजीज, नितिन स्पिनर्स, प्रीमियर पॉलीफिल्म, स्ट्राइड्स फार्मा साइंस, स्टार हाउसिंग फाइनेंस और वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज.
2/6

10 सितंबर (मंगलवार): वेदांता, डीएपीएस एडवरटाइजिंग, मनाली पेट्रोकेमिकल, एमएसटीसी, नेशनल प्लास्टिक टेक्नोलॉजीज और सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी लिमिटेड.
Published at : 08 Sep 2024 10:42 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
विश्व
























