एक्सप्लोरर
UPI Fraud Alert: स्टेट बैंक ने अपने कस्टमर्स को किया आगाह! यूपीआई यूज करते वक्त रखें इन बातों का रखें ख्याल
UPI Fraud: डिजिटल लेन देन में फ्रॉड की घटनाओं में इजाफे को देखते हुए देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट किया है.
यूपीआई
1/6

SBI Alert for UPI Fraud: भारत में यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस साल 2016 में लॉन्च हुआ था. इसके बाद साल दर साल यूपीआई का यूज करने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. यूपीआई के कारण अब लोगों को कैश रखने की झंझट से मुक्ति मिली हैं, लेकिन यूपीआई के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही इससे जुड़े फ्रॉड के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
2/6

डिजिटल लेन देन में फ्रॉड की घटनाओं में इजाफे को देखते हुए देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने करोड़ों ग्राहकों को अलर्ट किया है. बैंक ने यूपीआई ट्रांजैक्शन को बढ़ाने के लिए कुछ सिक्योरिटी टिप्स शेयर किए हैं. आइए जानते की हम किन टिप्स को फॉलो करके अपने यूपीआई ट्रांजैक्शन के सुरक्षित बना सकते हैं.
3/6

यूपीआई लेनदेन करते वक्त हर व्यक्ति यह ध्यान रखें कि पैसे प्राप्त करने के लिए हमें पिन डालने की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर कोई व्यक्ति आपको पैसे प्राप्त करने के लिए पिन डालने के लिए कह रहा है तो सावधान हो जाए. पिन डालने पर आपको खाते से पैसे कट जाएंगे.
4/6

किसी को भी यूपीआई के जरिए पैसे भेजने से पैसे उसकी पहचान को क्रॉस वेरिफाई कर लें. इससे आपके पैसे गलत खाते में नहीं ट्रांसफर होंगे. इसके साथ ही किसी अनजान व्यक्ति का Request कभी न स्वीकार करें.
5/6

अपने यूपीआई पिन को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें. इसके साथ ही अपने यूपीआई पिन को समय-समय पर बदलते रहें. इससे आपका यूपीआई ट्रांजैक्शन सुरक्षित रहेगा.
6/6

साथ ही आप अलग QR कोड को स्कैन करके कोई ट्रांजैक्शन करने वाले हैं तो जिस व्यक्ति को पैसे भेज रहे हैं उनकी डिटेल्स को क्रॉस वेरीफाई जरूर कर लें.
Published at : 30 Sep 2022 07:25 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























