एक्सप्लोरर
Rapid Rail: भारत की पहली रीजनल रेल का पहला ट्रेनसेट दुहाई डिपो पहुंचा, देखें तस्वीरें
रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम (रैपिड रेल)
1/5

रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का पहला ट्रेन सेट सोमवार को गुजरात के सावली से गाजियाबाद के दुहाई डिपो पहुंचा. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई और आप यहां इसकी खूबसूरत तस्वीरें देख सकते हैं. तस्वीरें साभार (@officialncrtc)
2/5

यह ट्रेन सेट दो जून को गुजरात के सावली में एल्सटॉम निर्माण संयंत्र से एक ट्रेलर पर लाद दिया गया और सड़क मार्ग से दुहाई पहुंचा. बयान में कहा गया कि दुहाई डिपो पहुंचने की अपनी यात्रा में, ट्रेन ने तीन राज्यों- राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की यात्रा की. ट्रेन के सभी छह डिब्बों को छह अलग-अलग ट्रेलर पर लोड किया गया था. तस्वीरें साभार (@officialncrtc)
Published at : 14 Jun 2022 11:15 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट























