एक्सप्लोरर
Expensive Private Jets: मुकेश अंबानी, रतन टाटा से लेकर अदर पूनावाला तक कितना लग्जरी है इनका प्राइवेट जेट, कीमत उड़ा देगी होश
भारत के कई अरबपतियों के पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है, जिसकी कीमत आपके होश उड़ा देगी. ये प्राइवेट जेट काफी लग्जरी हैं, जिसमें बेसिक सुविधाओं से लेकर हर ऐशो आराम वाली चीजें उपलब्ध हैं.
भारत के अरबपतियों के पास प्राइवेट जेट
1/6

रतन टाटा: भारत के इस अरबपति को किसी पहचान की आवश्यकता नहीं है. टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा कथित तौर पर सबसे महंगे निजी जेट डसॉल्ट फाल्कन 2000 में से एक के मालिक हैं, जिसकी कीमत 22 मिलियन डॉलर के करीब है. डसॉल्ट फाल्कन 2000 एक शानदार जेट है और इसे रतन टाटा खुद उड़ाते हैं.
2/6

मुकेश अंबानी: इनके पास बोइंग बिजनेस जेट 2 (BBJ2) है, जिसकी कीमत 73 मिलियन डॉलर है. इस व्यक्ति के पास एशिया का सबसे महंगा घर होने के साथ ही सबसे महंगा प्राइवेट जेट भी है. इस लग्जरी प्राइवेट जेट में एक भव्य 95.2 वर्ग मीटर का इंटीरियर है, जिसमें लाउंज भी है. इसमें प्राइवेट बेडरूम और बाथरूम मास्टर सुइट भी है.
Published at : 06 Jul 2023 03:14 PM (IST)
और देखें
























