एक्सप्लोरर
FDI: रंग लाने लगी सरकार की Make In India की कोशिशें, FDI बढ़कर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर
FDI: वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मुताबिक विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए, सरकार ने एक उदार नीति बनाई है जिसमें अधिकांश क्षेत्र स्वचालित मार्ग के तहत एफडीआई के लिए खुले हैं.
मेक इन इंडिया (फाइल फोटो)
1/5

वार्षिक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) लगभग दोगुना होकर 83 बिलियन डॉलर हो गया है. वहीं निवेश की सुविधा और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रमुख योजना 'मेक इन इंडिया' ने आठ साल पूरे कर लिए हैं. वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के मुताबिक, 2014-2015 में एफडीआई प्रवाह 45.15 अरब डॉलर था. वर्ष 2021-22 में 83.6 अरब डॉलर का अब तक का सबसे अधिक एफडीआई दर्ज किया गया.
2/5

साल 2021-22 ने उच्चतम एफडीआई को 83.6 अरब डॉलर में दर्ज किया. यह एफडीआई 101 देशों से आया है, जिसे 31 राज्यों और यूटीएस और देश के 57 क्षेत्रों में निवेश किया गया है. हाल के वर्षो में आर्थिक सुधारों और 'व्यापार करने में आसानी' की पीठ पर, भारत चालू वित्तीय वर्ष में 10 अरब डॉलर एफडीआई को आकर्षित करने के लिए ट्रैक पर है.
Published at : 26 Sep 2022 03:03 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट






















